यूपी

व्यापार मंडल की महिला विंग्स ने तीज फेस्टिवल धूमधाम से मनाया

व्यापार मंडल की महिला विंग्स ने तीज फेस्टिवल धूमधाम से मनाया

बिलसंडा/पीलीभीत। सावन माह की तृतीय शुक्ल पक्ष को होने बाली हरियाली तीज की खासी धूम देखी गयी। उप्र उद्योग व्यापार मंडल की महिला विंग्स कमेटी द्वारा नगर के एक बैंकेट हाल में हरियाली फेस्टिवल बड़े धूमधाम से मनाया गया।बरेली की म्यूजिकल ग्रुप के माध्यम से महिलाओं ने गीत संगीत के बीच महफिल में जमकर जलवा बिखेरा।बच्चों ने झूला झूलकर खूब पेंग बढ़ाया। सायं पांच बजे सबसे पहले उप्र उद्योग ब्यापार मंडल अध्यक्ष अवनीश जायसवाल एवं कार्यक्रम आयोजक महिला मोर्चा मंडल की अध्यक्ष शिवानी जायसवाल द्वारा माता पार्वती एवं भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आगाज हुआ।महिलाओं ने मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता,गायन प्रतियोगिता के अलाबा डांडिया नृत्य व फैशन में रैम्पवाक भी किया गया।इस दौरान मिस क्वीन चुनी गईं नगर की नीतू गुप्ता के सर पर ऊषा गुप्ता,नेहा गुप्ता,शिवानी एवं रेनू जायसवाल सहित महिलाओं ने ताज सजाया।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची प्रतिभा सक्सेना,प्रीति जायसवाल,प्रियंका,हिना,ममता,वर्षा,श्रुति, व चांदनी गुप्ता ने बताया कि हिन्दू धर्म में तीज का पर्व एक विशेष महत्व रखता है।इस दिन माता पार्वती ने घोर तपस्या कर भगवान शंकर को प्राप्त किया था।इसीलिए कुंवारी युवतियां भी अच्छा वर प्राप्ति के लिए इस दिन ब्रत रखती हैं।इसके लिए एक महीने पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं,मेकअप कैसा हो,कपड़े क्या पहनने,यह सब तय किया जाता।
वहीं पूनम जायसवाल, स्वाति, प्रीति राठौर,मनीषा,प्रियंका कटियार,भावना,ममता सिंघल,रेखा,निधि,कनिका,रंजना एवं नीतू ने बताया कि मुझे तीज फेस्टिवल में आकर काफी अच्छा लगा,जहां मैंने खूब डांस किया।इस अवसर पर तमाम तरह के व्यंजनों के स्टाल भी सजाए गए।जबकि रैम्पवॉक पर महिलाओं ने जलबा बिखेरा।तीज क्वीन कॉन्टेस्ट में नॉन प्रोफेशनल मॉडल्स को मंच दिया गया,तो बच्चों को स्टॉल लगाने का भी मौका दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!