कारगिल विजय दिवस पर एसएसबी की अनूठी पहल – साइकिल रैली के जरिए श्रद्धांजलि
एसएसबी ने साइकिल रैली से किया शहीदों को नमन

कारगिल विजय दिवस पर एसएसबी की अनूठी पहल – साइकिल रैली के जरिए श्रद्धांजलि
एसएसबी ने साइकिल रैली से किया शहीदों को नमन
रिपोर्टर रणजीत सिंह हजारा
हजारा,पीलीभीत।भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा में तैनात पीलीभीत की 49 वीं वाहिनीं एसएसबी के जवानों के द्वारा रविवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसबी के अधिकारीयों व जवानों ने फिट रहने का दिया संदेश। और साथ ही शहीद जवानों को याद भी किया गया।पीलीभीत जनपद में भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा में तैनात पीलीभीत की 49 वीं वाहिनीं एसएसबी की सीमा चौकी कंबोज नगर के एसएसबी जवानों के द्वारा रविवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक भव्य साइकिल रैली निकाल कर कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस साईकिल रैली का आयोजन भारत नेपाल बार्डर पर स्थित 49 वीं वाहिनीं एसएसबी की सीमा चौकी कंबोज नगर के प्रभारी उप निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया था। जो सफलता पूर्वक संपन्न हुई । इस साईकिल रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य फिट इंडिया मूवमेंट के तहत स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के साथ साथ राष्ट्रीय एकता तथा देशभक्ति की भावना को जागृत करना था। यह साईकिल रैली सीमा चौकी “समवाय” के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत गांव कंबोज नगर से शुरू हुई और आजाद नगर गांव में जाकर समाप्त हो गई थी। इस दौरान कंबोज नगर सीमा चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार ने कारगिल विजय दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह रैली न सिर्फ कारगिल विजय दिवस की गौरव गाथा को याद करने का अवसर है बल्कि इससे समाज में राष्ट्रभक्ति और फिटनेस के प्रति जागरूकता का भी संदेश जाता है। आगे उन्होंने कहा कि 1999 में कारगिल युद्ध में भारतीय सैन्य बलों ने अपने साहस, शौर्य व बलिदान का परिचय दिया था। इस दौरान उन्होंने फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत सभी से अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की। वहीं सीमा क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसएसबी के द्वारा किये जा रहे इस देशभक्ति और गौरवपूर्ण कार्यक्रम की सराहना की। इस कार्यक्रम के दौरान मौके पर काफी संख्या में एसएसबी के अधिकारी व जवान मौजूद रहे थे।