गुरु मत सीख रहे बच्चों की मदद की अपील, टाटरगंज गुरुद्वारे के प्रधान सरदार महेंद्र सिंह का संदेश वायरल

गुरु मत सीख रहे बच्चों की मदद की अपील, टाटरगंज गुरुद्वारे के प्रधान सरदार महेंद्र सिंह का संदेश वायरल
रणजीत सिह हजारा
हजारा,पीलीभीत।टाटरगंज स्थित गुरुद्वारे के प्रधान सरदार महेंद्र सिंह द्वारा दिया गया एक महत्वपूर्ण बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने गुरु मत की शिक्षा ग्रहण कर रहे छोटे-छोटे बच्चों के हित में समाज से सहयोग की अपील की है।प्रधान महेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा कि धार्मिक शिक्षा और संस्कृति का संरक्षण आज के दौर में अत्यंत आवश्यक है। टाटरगंज एवं आसपास के क्षेत्र में कई बच्चे गुरबाणी, कीर्तन और सिक्ख परंपराओं को सीख रहे हैं, लेकिन उन्हें इस राह में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में समाज के जिम्मेदार लोगों को आगे आकर इन बच्चों की शैक्षिक, धार्मिक और आर्थिक मदद करनी चाहिए।इस अपील को सबसे पहले क्षेत्र के समाजसेवी मनजीत सिंह ने साझा किया और आम लोगों से आग्रह किया कि वे इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि ज्यादा लोग जागरूक हो सकें और गुरु सेवा में भागीदार बन सकें।हमारी आने वाली पीढ़ी अगर गुरु मत और सच्ची सेवा भावना से जुड़ी रहेगी, तो समाज को सही दिशा मिलेगी। यह संदेश एक पहल है, इसे आवाज़ दीजिए।गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर, धार्मिक पाठशालाएं और सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें समाज के सहयोग से और भी बेहतर वातावरण तैयार किया जा सकेगा।