यूपी

किसानों की मांगों को लेकर भाकियू का प्रदर्शन,एसडीएम को सौंपा 18 सूत्रीय ज्ञापन

भ्रष्टाचार और कुप्रशासन के खिलाफ भाकियू चढूनी सख्त,आंदोलन की चेतावनी

किसानों की मांगों को लेकर भाकियू का प्रदर्शन,एसडीएम को सौंपा 18 सूत्रीय ज्ञापन

भ्रष्टाचार और कुप्रशासन के खिलाफ भाकियू चढूनी सख्त,आंदोलन की चेतावनी

कलीनगर,पीलीभीत।भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने जिले में किसानों से जुड़ी समस्याओं और सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार को लेकर सोमवार को उपजिलाधिकारी कलीनगर को 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।इस दौरान जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह कहलो के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधिमंडल तहसील पहुंचा। किसानों ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो संगठन जनपद में आंदोलन के लिए बाध्य होगा।ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि जिले में खाद की भारी तस्करी हो रही है, जबकि किसानों को खाद के साथ अनावश्यक उत्पाद खरीदने की बाध्यता दी जा रही है। बिजली विभाग द्वारा नलकूप कनेक्शन के नाम पर धन वसूली की जा रही है और अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान हैं। साथ ही सीलिंग, ग्राम समाज, नहर और वन विभाग की जमीनों पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर रखा है, जिन पर प्रशासन की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। भाकियू नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि जिला अस्पताल से लेकर प्राइवेट नर्सिंग होम तक में लापरवाही और अनियमितताएं व्याप्त हैं। बिना प्रशिक्षित स्टाफ और झोलाछाप डॉक्टरों के जरिए मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिससे कई बार जानलेवा घटनाएं भी हो चुकी हैं। एक मामले में तो एक महिला की बच्चेदानी ऑपरेशन के दौरान फट गई थी, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई।ज्ञापन में बीजों की प्रमाणिकता पर सवाल उठाते हुए मांग की गई कि बीज उत्पादन केंद्रों की जांच कर फर्जी बीज बिक्री पर रोक लगाई जाए। इसके अलावा सरकारी तालाबों और नालों पर भी अवैध निर्माण कर जलभराव की स्थिति पैदा की जा रही है, जिससे किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं।किसानों ने यह भी मांग रखी कि तहसील कलीनगर में ब्लॉक, अग्निशमन केंद्र, मुंसिफ कोर्ट,सीएचसी जैसी सुविधाओं की स्थापना हो, ताकि ग्रामीणों को न्याय और स्वास्थ्य सेवाएं पास में ही मिल सकें। इसके अलावा परिषदीय स्कूलों को फिर से खोलने, टोल टैक्स से दोपहिया और ग्रामीण चारपहिया वाहनों को छूट देने, और पशु समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत बताई।
ज्ञापन सौंपते समय जिला उपाध्यक्ष जोगा सिंह बिर्क, हरे देव सिंह,बलराम सिंह कहलो, सुरेंद्र कुमार,अशोक मिश्रा,गुरनाम सिंह चढूनी सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!