शेरपुर को नगर पंचायत की मांग तेज,भाकपा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पंचायत घर में दिया धरना
शेरपुर पंचायत भवन मे पंहुच कर तहसीलदार लिया ज्ञापन

शेरपुर को नगर पंचायत की मांग तेज,भाकपा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पंचायत घर में दिया धरना
शेरपुर पंचायत भवन मे पंहुच कर तहसीलदार लिया ज्ञापन
पूरनपुर,पीलीभीत।शेरपुर कलां को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और स्थानीय ग्रामीणों ने शेरपुर कलां पंचायत भवन में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि क्षेत्र की आबादी, सुविधाओं और विकास को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत का गठन बेहद जरूरी है।धरने का आयोजन पंचायत घर परिसर में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि वर्षों से क्षेत्र उपेक्षा का शिकार रहा है, जिसके चलते सड़क, सफाई, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं आज भी अधूरी हैं।भाकपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्षेत्र को शहरी सुविधाएं तभी मिल सकेंगी जब इसे नगर पंचायत का दर्जा मिलेगा।उन्होंने बताया कि गांव अब कस्बे का रूप ले चुका है, लेकिन शासन-प्रशासन की अनदेखी के चलते विकास कार्य ठप पड़े हैं। नगर पंचायत बनने से शासन से सीधे बजट मिलेगा और स्थायी विकास की राह खुलेगी।धरने के पंहुचे तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि शासन स्तर पर जल्द से जल्द नगर पंचायत के गठन की प्रक्रिया शुरू की जाए। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि यदि प्रशासन जल्द निर्णय नहीं लेता, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।आपको बतादे नगर पंचायत के लिये गांव बासियों दशकों से प्रयास कर रहे है।जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का सहारा लेकर शासन को कई बार पत्र भी भेजे जा चुके है लेकिन अभी तक किसी ने भी इस गांव पर ध्यान नही दिया है।जबकि नगर पंचायत के सारे मानक पुरे है।यातायात के साधन,प्राइमरी स्कूल.मदरसे.माडर्न स्कूल,20 प्रतिशत लोग खेती करते है.और 80.प्रतिशत लोगो कारोबार से जुड़े है।यहां पंजाब नेशनल बैक,पोस्ट आफिस,पानी की टंकी,सरकारी अस्पताल,हेम्योपैथिक अस्पताल, चालीस हजार की आबादी,राइस मिल एंव भट्टे,बिजली उपकेन्द्र,खाद्य सहकारी सोसाइटी बाजार पुलिस चेक पोस्ट,राजकीय माडर्न स्कूल,सहित तमाम मानक होने के बाबजुद अभी तक इस गांब को नगर पंचायत घोषित नही किया गया।नगर पंचायत न होने के कारण गांव मे चारो तरफ गंन्दगी ही गंन्दगी फैली हुई है।जिससे तमाम बीमारिया पनप रही है।धरना स्थल पर ग्रामीणों में नगर पंचायत की मांग को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। लोगों ने कहा कि अब समय आ गया है कि उनका क्षेत्र भी विकास की मुख्यधारा से जुड़े और नागरिक सुविधाओं का लाभ उन्हें भी मिले।तहसीलदार हबीबुल रहमान ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को जिला प्रशासन और शासन को भेजा जाएगा और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।प्रदर्शन करने वालों में रामकिशोर, हसीब उर्फ बंटी,मुबारिक,देव, विक्रम,शिव शंकर, रामबरन,धर्मपाल राम प्रसाद, हरीश, राजेश, सतपाल,रवि,दिलशाद,इलियास खां,राजू,बबलू कुमार सहित भाकपा माले के कार्यकर्ता मौजूद रहे।