स्कूल बचाओ अभियान” बना जन आंदोलन: बहरी सरकार को जगाने निकली ‘आप’
यूपी में डबल इंजन नहीं, ढपोरशंखों की सरकार है : जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा

स्कूल बचाओ अभियान” बना जन आंदोलन: बहरी सरकार को जगाने निकली ‘आप’
यूपी में डबल इंजन नहीं, ढपोरशंखों की सरकार है : जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा
27000 स्कूल बंद, 27308 शराब की दुकानें खोल रही योगी सरकार :आम आदमी पार्टी का आरोप
पीलीभीत।उत्तर प्रदेश में 27,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने चित्तरपुर गांव तहसील कलीनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास जोरदार प्रदर्शन किया।पार्टी ने इसे “स्कूल बचाओ अभियान” के तहत जन आंदोलन का रूप देते हुए योगी सरकार की नीति को बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया।जिले के आप अध्यक्ष अमित मिश्रा ने प्रदर्शन के दौरान कहा, “एक ओर प्रदेश सरकार 27,308 शराब की दुकानें खोल रही है, तो दूसरी ओर 27,000 स्कूल बंद कर बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। यह नीति असंवेदनशील और जनविरोधी है।उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर पूरे प्रदेश में यह आंदोलन चला रही है और आम आदमी पार्टी तब तक संघर्ष करेगी, जब तक यह “तुगलकी फैसला” वापस नहीं लिया जाता।जिलाध्यक्ष मिश्रा ने कहा, “यह सरकार डबल इंजन नहीं, ढपोरशंखों की सरकार है, जो शिक्षा की जगह शराब को प्राथमिकता दे रही है। जनता को चाहिए कि अब इन ढपोरशंखों को जगाए।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट की डबल बेंच ने फिलहाल उन स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया पर रोक लगाई है, जिन पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन यह केवल “आंशिक राहत” है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जनता ने आवाज़ नहीं उठाई तो सरकार फिर से इन्हें बंद करने की कोशिश करेगी।जिलाध्यक्ष ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “सरकार गरीब तबके के बच्चों को अनपढ़ बनाए रखना चाहती है ताकि वे कभी सवाल न पूछ सकें, हक न मांग सकें और केवल वोट बैंक बने रहें।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बंद हो और स्कूल बंद करने का फैसला तत्काल रद्द किया जाए।2 अगस्त को लखनऊ में ऐतिहासिक प्रदर्शन जिलाध्यक्ष ने बताया कि 2 अगस्त को लखनऊ के इको गार्डन में “स्कूल बचाओ आंदोलन” के तहत एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि पार्टी द्वारा जारी नंबर 7500040004 पर मिस्ड कॉल करके अभियान का हिस्सा बनें और बच्चों के स्कूल बचाने में योगदान दें।प्रदर्शन में जिला पंचायत प्रकोष्ठ अध्यक्ष, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष रामसिंह सोनकर, पूरनपुर विधानसभा अध्यक्ष बनबारी लाल भारती, संजय कुमार, इंद्रजीत, उमेश सहित क्षेत्र के कई गांवों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।