हरियाली तीज के मौके पर आयोजित तीज महोत्सव में महिलाओं ने उठाया लुत्फ

तीज महोत्सव में तीज क्वीन चुनी गईं कशिश जायसवाल
बिलसंडा/पीलीभीत – शनिवार को नगर के हेमपुर स्थित हैप्पी ब्लू वर्ड पब्लिक स्कूल में विद्यालय की अध्यक्ष शोभना (प्रिया) जायसवाल द्वारा भव्य तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नगर की सैकड़ो महिलाओं ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान शंकर व माता पार्वती की पूजा से हुआ। इसके बाद महिलाओं ने डांस ,सिंगिंग ,माला ट्रांसफर,म्यूजिकल चेयर ,ग्रुप डांस, रेम वॉक ,आदि गेम्स में भाग लिया। महिलाओं द्वारा तरह-तरह के झूले झूलते हुए तीज के मंगल गीत गाए गए। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय पर तृतीय स्थान पर आने वाली महिलाओं को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।कशिश जायसवाल को वोटिंग द्वारा तीज क्वीन चुना गया ।कार्यक्रम में आई प्रत्येक महिला को उपहार स्वरूप गिफ्ट दिए गए। कार्यक्रम के बाद विद्यालय के प्रबंधक व प्रमुख समाजसेवी विक्रम नरेश जायसवाल द्वारा सभी के लिए जलपान व रात्रि भोजन की व्यवस्था की गई।महोत्सव में जायसवाल,रोली जायसवाल,वीना,पारुल,दीपिका,पूजा,आयुषी,गुंजन, श्रुति,शुभी,कशिश,नेहा तिवारी,भावना गुप्ता,शुभी गुप्ता,शिवांगी शर्मा,नैंसी,मनीष जायसवाल,सपना,नैना, गोल्डी,पूनम गुप्ता,स्वाति,मोना,शशि गुप्ता, सोनम गुप्ता,शालिनी जायसवाल, सपना, पूजा वर्मा,कनिका वर्मा,कुंता वर्मा,सोनम वर्मा समेत महिलाएं उपस्थित रही।