अखबार पढ़कर खुश हुए स्कूली बच्चे, जिलाधिकारी की पहल लाई असर
जिलाधिकारी की पहल पर स्कूली बच्चों ने पढ़ा अखबार, बढ़ा ज्ञान और जागरूकता

अखबार पढ़कर खुश हुए स्कूली बच्चे, जिलाधिकारी की पहल लाई असर
जिलाधिकारी की पहल पर स्कूली बच्चों ने पढ़ा अखबार, बढ़ा ज्ञान और जागरूकता
पूरनपुर,पीलीभीत।जिलाधिकारी की पहल पर स्कूली बच्चों ने रीडिंग अखबार के तहत विद्यालय में अखबार पढ़कर देश और दुनिया की ताजा खबरों की जानकारी प्राप्त की।अखबार पढ़कर छात्रों ने खुशी जाहिर की।पूरनपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कम्पोजिट विद्यालय अमरैयाकलां में शनिवार को छात्रों ने अखबार को पढ़कर देश-दुनिया की ताजा खबरों की जानकारी प्राप्त की। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को वर्तमान की घटनाओं से जोड़ना और उनके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है। विद्यालय के इं. शिक्षक अवधेश कुमार ने इस गतिविधि को प्रोत्साहित करते हुए बच्चों का हौसला बढ़ाया और उन्हें नियमित रूप से अखबार पढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। अखबार पढ़ने से बच्चों को न केवल समसामयिक घटनाओं की जानकारी मिलती है बल्कि उनकी भाषा कौशल, विश्लेषणात्मक क्षमता और सामाजिक जागरूकता भी बढ़ती है। इस तरह की गतिविधियां विद्यालय में शैक्षिक माहौल को और भी समृद्ध बनाने में मदद करती हैं। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की इस पहल से निश्चित रूप से बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस मौके पर शिक्षक अवधेश कुमार, उमाशंकर, कंचन देवी कुशवाहा, सुनीता देवी, शालिनी, कपिल पाण्डेय, विजय कुमार सोनी, ज्योति पाण्डेय, रितु, निधि यादव मौजूद रही।