यूपी
भाकियू ने प्रदर्शन कर मांगों को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

भाकियू ने प्रदर्शन कर मांगों को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
राशिद अंसारी
अमरिया,पीलीभीत।अमरिया ब्लॉक सभागार में भारतीय किसान यूनियन ( भानु) गुट के पदाधिकारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम मयंक गोस्वामी को सौंपा। जिसमें कहा गया विकासखंड क्षेत्र की अधिकांश ग्राम पंचायतों में बाघ तेंदुए एवं आवारा पशुओं का आतंक दिन व दिन बढ़ता जा रहा है।तहसील क्षेत्र के कई किसानों को बाघ अपना निवाला बना चुका हैं।बाघो द्वारा मारे गए किसानों को दस-दस लख रुपए मुआवजा दिलवाया जाए। आवारा पशुओं के द्वारा बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा क्षेत्रीय ग्राम विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी एवं गौशाला प्रबंधक से वसूला जाए एवं उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को बंद करने का जो दिया है उसका भारतीय किसान यूनियन भानु विरोध करता है। एक तरफ सरकार सर्व शिक्षा अभियान चला रही है। मिड डे मील योजना चला रही है। दूसरी तरफ शिक्षा के मंदिरों को बंद कर रही है। सरकारी स्कूलों को संरक्षण दिया जाए। तहसील क्षेत्र में प्राइवेट विद्यालय के प्रबंधन समितियों के द्वारा किताबों के नाम पर भारी ठगी हो रही है। जिसमें प्रबंधक समिति छात्रों की किताबों से मोटा पैसा कमा रहे हैं। तथा छुट्टी के महीने की भी फीस लेते हैं। स्कूल वाहनों का शुल्क भी लिया जाता है यह व्यवस्था गलत है। जांच करा कर गलत पाए जाने वाले प्रबंधन समिति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
तहसील क्षेत्र की समस्त नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाए जरूरत के समय नहरों में पानी छोड़ा जाए। सहकारी समितियों में खाद उर्वरकों की किल्लत है। समय से खाद उर्वरक का वितरण किया जाए एवं खाद की किल्लत को तत्काल दूर किया जाए।
विकासखंड अमरिया क्षेत्र में भ्रष्टाचार के चलते पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री योजना का लाभ दिलवाया जाए।तहसील क्षेत्र के अधिकांश सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन कार्ड धारकों के साथ धोखाधड़ी हो रही है। प्रत्येक राशन कार्ड धारक से एक किलो से 2 किलो तक अनाज कम दिया जाता है। उसमें मिट्टी मिलाकर अनाज दिया जाता है। इसकी जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर भजन लाल क्रोधी, निसार शाह, शिवचरन लाल वर्मा, डाल चन्द, ओमकार सिंह, रामगोपाल प्रजापति, नंदकिशोर राठौर, बाबूराम वर्मा, राम प्रसाद, सुखलाल गंगवार, रघुवर सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, खूब सिंह आदि मौजूद रहे।