यूपी

हाईटेशन लाइन से झुलसा मासूम,मंत्री संजय सिंह के निर्देश पर घर के ऊपर से हटाई गई 33 हजार की लाइन

हाईटेशन लाइन से झुलसा मासूम,मंत्री संजय सिंह के निर्देश पर घर के ऊपर से हटाई गई 33 हजार की लाइन
पीलीभीत।नगर की मिश्रा कॉलोनी निवासी अशोक गंगवार, जो एसएसबी में तैनात हैं, पिछले 10 वर्षों से अपने घर के ऊपर से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की बिजली लाइन को हटवाने के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने कई बार अधिकारियों को आवेदन दिए, जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, यहां तक कि तत्कालीन कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी तक ने पत्राचार किया, लेकिन कार्रवाई सिर्फ कागज़ों तक ही सिमटी रही। बीते सप्ताह वही बिजली लाइन एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन गई। अशोक गंगवार का 8 वर्षीय पुत्र निर्भय, जो कक्षा 8 का छात्र है, उक्त लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तुरंत बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 80% जलन के बाद डॉक्टरों की टीम ने किसी तरह उसकी जान बचाई।इस हादसे के बाद अशोक गंगवार ने राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल से संपर्क कर अपनी व्यथा बताई। कपिल अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, जहां देखा गया कि हाई वोल्टेज लाइन घर से कुछ ही फुट ऊपर से गुजर रही थी, जो लगातार खतरे का कारण बनी हुई थी।स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता पंकज भारती और जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह को मामले से अवगत कराया। जब यह विषय राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के संज्ञान में लाया गया, तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। परिणामस्वरूप महज दो दिनों में बिजली लाइन को स्थानांतरित कर दिया गया।इतना ही नहीं, बेटे के इलाज में सहायता के लिए अधिशासी अभियंता ने आर्थिक सहयोग भी उपलब्ध कराया, हालांकि परिवार पर इलाज का बोझ अब भी भारी है। अशोक गंगवार ने एक वीडियो जारी कर मंत्री संजय सिंह गंगवार, कपिल अग्रवाल, जिलाधिकारी और विद्युत विभाग का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि “जिस समस्या को 10 साल तक कोई हल नहीं कर सका, उसे संवेदनशीलता के साथ कुछ ही दिनों में हल करना एक उदाहरण है, जो सभी जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणादायक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!