
आधीरात डीसीएम की टक्कर से कार चालक की मौत, साथी घायल
पुलिस ने भैंसे भरी डीसीएम चालक को पकड़ा
पूरनपुर,पीलीभीत। बिजनौर से वापस लौट वह युवकों की हाईवे पर गुरुद्वारे के पास सामने से आ रही अनियंत्रित मवेशियों भरी डीसीएम से टकरा गई। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। दूसरा साथी घायल हो गया। आधी रात हुए हादसे को लेकर खलबली मच गई। पुलिस ने डीसीएम और चालक को हिरासत में लिया है। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं।लखीमपुर खीरी के मेला मैदान निवासी आलोक कुमार पुत्र सतीश चंद्र अपने मित्र पड़ोस के मोहल्ला कपूरथला निवासी असीम पुरी के साथ बिजनौर से अपने घर बापस लौट रहे थे। 24/25 की मध्य रात्रि जैसे ही कार सवार पूरनपुर पीलीभीत हाईवे धन्ना भगत सिंह गुरुद्वारा के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रही डीसीएम से भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा चालक डीसीएम में गोरखपुर से भैंसे लेकर मुरादाबाद जा रहा था। इसमें आधा दर्जन सवार थे। दुर्घटना के बाद कई राहगीर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम चालक अनिल को पकड़ लिया। अन्य फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने असीम को मृत घोषित कर दिया। घायल आलोक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। जानकारी लगने की मृतक और घायल के परिवार के लोग भी पहुंच गए।