नेता राजकुमार “राजू” के कैम्प कार्यालय पर मनाई गई पूर्व साँसद फूलन देवी की जयंती

नेता राजकुमार “राजू” के कैम्प कार्यालय पर मनाई गई पूर्व साँसद फूलन देवी की जयंती
पूरनपुर,पीलीभीत।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार “राजू” के कैम्प कार्यालय पर आज फूलन देवी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर राजकुमार “राजू” और उनके साथियों ने फूलन देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर सपा नेता राजकुमार “राजू”ने कहा कि “फूलन देवी जी की कहानी समाज के पिछड़े, वंचित और दलित समाज के संघर्ष का इतिहास है। वह कश्यप, मल्लाह, बिंद,निषाद, बाथम, मांझी समाज की अस्मिता और सामाजिक न्याय की प्रतीक बन गई थीं।समाजवादी पार्टी ने फूलन देवी को सांसद बनाकर कश्यप-निषाद समाज को उसका हक और सम्मान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया था।इस अवसर पर कश्यप सामाजिक संस्था के अध्यक्ष संत राम कश्यप ने फूलन देवी के जीवन और उनके योगदान को याद किया और कहा कि “उनकी विरासत आज भी समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा फूलन देवी के आदर्शों और मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।कार्यक्रम का संचालन सपा नेता ओम शर्मा ने किया अध्यक्षता संतराम कश्यप ने किया एव कार्यक्रम संयोजक समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार “राजू” के किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव नोमान अली वारसी,महिला सभा विधानसभा अध्यक्ष मीता सिंह,अहीद खा,आकाश भारती,अर्पित कश्यप,अनिल शर्मा,ठाकुर दास,सतीश यादव,जवाहर लाल शर्मा,बादल शर्मा,रामदास पाल,प्रमोद यादव ने विचार रखे इस अवसर पर बड़ी संख्या मे सपा कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि रहें जिनमे नाबीर अली मंसूरी,वीणू भारती,आकाश सक्सेना,मोहित,बसंत भारती आदि उपस्तिथ रहें।