यूपी
बच्चों ने जल निगम कार्यालय पहुंच कर जल से जुड़े प्रोजेक्ट के बारे में जाना

बच्चों ने जल निगम कार्यालय पहुंच कर जल से जुड़े प्रोजेक्ट के बारे में जाना
राशिद अंसारी
अमरिया,पीलीभीत।अमरिया क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भंगा मोहम्मद गंज के बच्चों ने जल निगम कार्यालय पहुंच कर जल सस्टेलेविलिटी से जुड़े प्रोजेक्ट कार्य हेतु जल से संबंधित जल की जांच प्रयोगशाला को देखा और उससे संबंधित जानकारी एकत्र की गई। अधिशासी अभियंता मनीष कुमार गंगवार से साक्षात्कार कर जल से जुड़े कार्यों संबंधी तमाम बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी हासिल की। मनीष कुमार गंगवार ने स्कूली बच्चों को बताया जल की गुणवत्ता की जांच निरंतर की जा रही है। पानी की जांच 6 माह में अवश्य कर लेनी चाहिए। जल को बचाने के लिए एनजीओ के माध्यम से गांव-गांव में जल जीवन मिशन अभियान चलाया जा रहा है हमारे द्वारा गांव गांव में समय-समय पर कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया जल को बचाने के सभी का सहयोग अपेक्षित है जिससे कि भूगर्भ जल को बचाया जा सकता है वर्षा जल का रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से एकत्र किया जाना चाहिए। जल की निरंतरता को बनाए रखना हम सब के लिए बहुत जरूरी है। उनके द्वारा नवनिर्मित टंकी का साइड विजिट कराया गया जो पूर्ण रूप से सोलर सिस्टम से संचालित हो रहा था। सहायक अभियंता मोहम्मद शफीक के द्वारा बताया कि जमीन के लगभग 400 फिट नीचे का जल ओवर हैड टैंक में जाता है और वहां से पाइप लाइन के माध्यम से अलग-अलग आधुनिक मशीनों से गुजरते हुए गांव के ग्रामीणों तक पानी पहुंचता है। पानी की गुणवत्त्ता खराब ना हो उसके लिए जल की मात्रा के उसकी मात्रा के अनुसार क्लोरीन का मिश्रण होता है जिससे जल स्वच्छ और स्वादिष्ट बना रहे। स्कूली बच्चो ने इस सब प्रक्रिया को स्थलीय देखा और उसकी जानकारी एकत्र की गई । बच्चो ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हो रहे सभी कार्यो को भी जाना इस मौके पर जल जीवन मिशन के अधिकारी एवं विद्यालय के शिक्षक बच्चे मेंटर खेम पाल सिंह उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अधिकारियों ने बच्चों के कार्य की सराहना की उनको पुरस्कार देकर आशीर्वाद दिया।