यूपी
पूरनपुर कोतवाली दीवार पर भगवान श्री राम दरबार न हटने पर होगा आंदोलन
डीएम को सौंपा ज्ञापन, पहले भी हो चुका है विरोध

पूरनपुर कोतवाली दीवार पर भगवान श्री राम दरबार न हटने पर होगा आंदोलन
डीएम को सौंपा ज्ञापन, पहले भी हो चुका है विरोध
पूरनपुर,पीलीभीत।कोतवाली दीवार पर भगवान श्री राम दरबार लगाकर अपमान करने का आरोप लगाकर डीएम से शिकायत की गई है। श्री राम दरबार न हटने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। धार्मिक आस्थाओं के आराध्य की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत ही मठ मंदिरों में स्थापित करने को कहा गया है।कुछ दिन पहले पूरनपुर नगर पालिका की ओर से कोतवाली दीवार पर भगवान श्री राम दरबार का चित्र लगाया गया था। इसके कुछ दिन बाद ही लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। मामले में अफसरों से शिकायतें भी की गई। शुक्रवार मामले में डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार हबीब उर रहमान अंसारी को सौंपा गया है।इसमें बताया गया हिंदू धार्मिक आस्था के सिरमौर आराध्य श्री राम दरबार एक शुद्ध व पवित्र स्थल प्रस्तावित किए जाने की सदैव मान्यता रही है। धार्मिक चित्र व मूर्ति स्थापित करने का स्थान साफ स्वच्छ व पवित्र होना आदिकाल से अहम रहा है।पवित्र धर्म ग्रंथो में अंकित है कि धार्मिक आस्थाओं के आराध्य की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत ही मठ मंदिरों में स्थापित की जाती है। ऐसे में पूरनपुर नगर में कोतवाली की दीवार पर भगवान श्री राम का दरबार लगाना गलत है। इसके नीचे कूदा व गंदगी पड़ी रहती है। लोग मूत्र विसर्जन करते हैं।देर रात शराब के खोखे पड़े मिलते हैं। ऐसे स्थान पर धार्मिक मूर्तियां लगाना धर्म की मजाक ही नहीं अपितु घोर अपमान है। वोट की राजनीतिक नैतिकता व परंपरागत मूल्यों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। धर्म का अपमान करने वाले लोगों को तत्काल ऐसे स्थानों से मूर्ति हटाने के निर्देश देने को कहा है।अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी गई है। पत्र देने वालों में लालू मिश्रा, त्रिभुवन शर्मा, कुलदीप मिश्रा, सर्वेश, रामचंद्र वर्मा, प्रदीप कुमार सहित कई लोगों के हस्ताक्षर है।