यूपी
ट्रिपिंग और बिजली कटौती से हाहाकार, भाकियू ने एक्सईएन का किया घेराव
7 दिन में बिजली समस्या दूर न होने पर महिलाओं से अफसरों को चूड़ी पहनाने और मांग भरवाने की दी चेतावनी

ट्रिपिंग और बिजली कटौती से हाहाकार, भाकियू ने एक्सईएन का किया घेराव
7 दिन में बिजली समस्या दूर न होने पर महिलाओं से अफसरों को चूड़ी पहनाने और मांग भरवाने की दी चेतावनी
ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति का संकट, फसलों की सिचाई प्रभावित
पूरनपुर,पीलीभीत। गांव से लेकर शहर तक विशाल गर्मी में ट्रिपिंग और विद्युत कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र में ट्रिपिंग की समस्या ग्रामीणों को रुला रही है। वहीं शासन की मंशा के अनुरूप बिजली न मिलने से ट्यूबवेल भी नहीं चल पा रहे हैं। इससे खेती का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। भाकियू ने डिवीजन पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके बाद एक्सईएन का घिराव कर नाराजगी जताई। सात दिन में बिजली समस्या दूर न होने पर महिलाओं से अफसरों को चूड़ी पहनाने और मांग भरवाने की चेतावनी दी है।
पूरनपुर और कलीनगर क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। जिम्मेदारों की लापरवाही से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। शुक्रवार भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती, ट्रिपिंग की समस्या को लेकर डिवीजन पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं को कहना है शासन की मंशा अनुरूप क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई न मिलने से लोग गर्मी में परेशान हैं। लगातार ओवरलोड और ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है। पूरनपुर क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलई, बख्तापुर, जेठापुर, मकरंदपुर, मुजफ्फर नगर, मोहनपुर जप्ती, सबलपुर, बंजरिया, शेरपुर कला, सिरसा, गैरतपुर जप्ती सुआबोझ धर्मापुर सहित सैकड़ो गांव में यही समस्या है। लगातार शिकायतों के बावजूद अफसर इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। भरपूर मात्रा में बिजली न मिलने से मोटर भी नहीं चल पा रही है। इससे खेती का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। इससे उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। लगातार ट्रिपिंग और ओवरलोड से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली में खराबी आ जाती है। यूनियन के लालू मिश्रा ने बताया जर्जर बिजली लाइन होने से लगातार समस्या आ रही है। सात दिन के अंदर अफसरों का रवैया न बदलने और बिजली समस्या का समाधान न होने प महिलाओं से चूड़ी पहनवाकर मांग भरवाने की भाकियू ने चेतावनी दी है।