सर्राफ व्यापारी ने ग्रामीणों का गिरबी का जेवर हड़पा,कई ग्रामीणों की ज्वेलरी लेकर व्यापारी हुआ फरार, मुकदमा दर्ज

सर्राफ व्यापारी ने ग्रामीणों का गिरबी का जेवर हड़पा,कई ग्रामीणों की ज्वेलरी लेकर व्यापारी हुआ फरार, मुकदमा दर्ज
पूरनपुर/पीलीभीत। पूर्व प्रधान के कटरे में दुकान खोलने के बाद सर्राफ व्यापारी ने कई ग्रामीणों को खूब ठगा। असल और ब्याज जमा करने के बावजूद ग्रामीण को ज्वेलरी नहीं दी गई। कई बार मांगने पर व्यापारी टाल मटोल करता रहा। विरोध करने पर गाली गलौज की। मामले में पुलिस ने पीलीभीत के सर्राफ व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कलीनगर तहसील के माधोटांडा कस्बा निवासी राजू पुत्र ख्यालीराम ने बताया पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी के मोहल्ला पूरनमल निवासी प्रशांत अग्रवाल उर्फ पारस अग्रवाल ने कुछ साल पहले माधोटांडा के पूर्व प्रधान रामौतार के कचरे में पारस ज्वैलर्स नाम से सोने चांदी की दुकान खोली थी। ग्रामीण में ज्वेलर्स की दुकान पर 27 मार्च 2023 से लेकर अलग-अलग तारीखों जेवर गिरबी रख दो प्रतिशत ब्याज पर रुपए लिए थे। इसके बाद ग्रामीण ने 13 मई 2024 को प्रशांत अग्रवाल के घर पहुंच कर ब्याज व असल की रकम चुकता की थी। आरोपी ने कुछ सोने चांदी की जेवर वापस किए थे। कुछ बाद में देने को कहा था। उसकी रसीद की फाड़कर फेंक दी थी। ग्रामीण के अलावा क्षेत्र के गांव के पिपरिया संतोष निवासी संचित कश्यप डगा निवासी सलीम अहमद ग्रामीणों के भी सोने चांदी के ब्याज और असल की रकम ले ली थी। इसके बाद रसीद फाड़ कर फेंक दी थी। कई दिन तक आरोपी जेवर देने के नाम पर टालमटोल करता रहा। इसके बाद वह गाली गलौज करने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।