जिलाधिकारी का ऐमी गौशाला में छापा, चारे‑पानी और साफ-सफाई की ली पूरी रिपोर्ट

जिलाधिकारी का ऐमी गौशाला में छापा, चारे‑पानी और साफ-सफाई की ली पूरी रिपोर्ट
पीलीभीत।जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बृहस्पतिवार विकास खण्ड ललौरीखेडा क्षेत्र अन्तर्गत अस्थायी ऐमी गौशाला का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निराश्रित गौवंशों हेतु भूसा, पीने योग्य पानी,हरा चारा,साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान बताया गया कि ऐमी गौशाला में निराश्रित गौवंशों की जानकारी प्राप्त की और गौवंशों को गुड खिलाई।जिलाधिकारी ने गौवंशों की नियमित देखरेख हेतु निर्देशित किया। उन्होंने गौवंशों के ईयर टैगिंग के सम्बन्ध में जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भूसे की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया कि गौशाला में गौवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा व चोकर उपलब्ध हैं।गौवंशों को नियमित हरा चारा देने के निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला में नैपियार घास लगाने एवं गौशाला को स्थाई गौशाला बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गौशाला में वाउण्डीवाल निर्माण कराने की मांग की गई।जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला की वाउण्ड्रीवाल बनाए जाने हेतु हर सम्भव मदद की जायेगी।इस दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इसके साथ गौशाला परिसर में पौधारोपण किया गया। गौशाला के किनारे किनारे पौधारोपण कराने के निर्देश दिए।इस दौरान तहसीलदार सदर,खण्ड विकास अधिकारी ललौरीखेडा, ग्राम प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहे।