अमावस्या के दिन शिवालय में गूंजे बम बम भोले के जयकारे, भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचे भक्त

अमावस्या के दिन शिवालय में गूंजे बम बम भोले के जयकारे, भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचे भक्त
बिलसंडा, पीलीभीत। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध लिलहर स्थित शिवालय में भगवान शिव के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की खासी भी देखने को मिली। सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए करेली थाना अध्यक्ष दीपक कुमार मय फोर्स मौजूद रहे। बृहस्पतिवार को पवित्र सावन मास की अमावस्या के अवसर पर नगर व क्षेत्र के शिवालयों पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।इसके साथ ही लिलहर स्थित शिवालय में भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती के दर्शन के लिए भक्त देर शाम तक पहुंचते रहे।सैंकड़ों वर्ष पुराने इस शिवालय के समीप एक विशाल सरोवर है जिससे लोगों की आस्था जुड़ी है।मान्यता है कि सरोवर में स्नान करने से पुराने से पुराना चर्मरोग ठीक हो जाता है। उधर ब्लॉक क्षेत्र के बमरौली स्थित श्री सिद्धनाथ आश्रम, मढ़ानाथ मंदिर,गौरीशंकर मंदिर पर भक्तों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली।सुरक्षा की दृष्टि से मंदिरों पर पुलिस टीम की निगरानी रही।