Uncategorized
सांसद के प्रयास से इंडिया एआई डाटा लैब खुली, साइबर क्राइम से बचने और डिजिटल शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा, चेयरमेन बोले पूरनपुर के लिए बड़ी सौगात

सांसद के प्रयास से इंडिया एआई डाटा लैब खुली, साइबर क्राइम से बचने और डिजिटल शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा, चेयरमेन बोले पूरनपुर के लिए बड़ी सौगात
- पूरनपुर, पीलीभीत। बच्चों को साइबर क्राइम से बचाने और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पूरनपुर में इंडिया एआई डाटा लैब की स्थापना की गई है।यह पहल केंद्रीय मंत्री और सांसद जितिन प्रसाद की दूरदर्शिता का परिणाम है, जिसे इंटेल द्वारा नगर के पकड़िया तिराहे पर शुरू किया गया है।यहां बच्चों को साइबर अपराध से सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीकों की ट्रेनिंग दी जाएगी।नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने इसे पूरनपुर के लिए एक बड़ी सौगात बताया।जिले के मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की पहल पर नगर के पकड़िया तिराहे पर इंटेल द्वारा इंडिया एआई डाटा लैब स्थापित की जा रही है। जिसमें साइबर अपराध से बचने की ट्रेनिंग दी जाएगी।नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय वाणिज्य एवं इलेक्ट्रॉनिक प्रोद्योगिकी राज्य मंत्री एवं सांसद जितिन प्रसाद ओर से एआई डाटा लैब स्थापित की गई है इसमें बच्चों को साइबर अपराध से बचने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह पूरनपुर के लिए एक बड़ी सौगात है।उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इसका उद्घाटन किया जाएगा इसके बाद इसे जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरनपुर अब एआई और डिजिटल इंडिया की नई पहचान बनेगा।♦