क्राइमयूपी

बदमाशों ने तमंचा और चाकू के बल पर घर में डाला डाका

शोर मचाने पर 2 साल के मासूम का गला रेंतकर हत्या की धमकी

बदमाशों ने तमंचा और चाकू के बल पर घर में डाला डाका

शोर मचाने पर 2 साल के मासूम का गला रेंतकर हत्या की धमकी

 

पूरनपुर,पीलीभीत।दीवार फांदकर घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने कमरे में सो रहे युवक और उसके दो साल के मासूम बेटे को तमंचा और चाकू के बल पर जेवर और नगदी लूट ली। शोर मचाने पर मासूम का चाकू से गला रेतने की धमकी दी। मात्र 20 मिनट में ही घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश युवक के हाथ पैर बांधकर बेड के नीचे डालकर फरार हो गए। काफी देर बाद परिजनों ने युवक को बंधन मुक्त कराया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव रायपुर बिचपुरी निवासी सफरुल खान पुत्र जकरुल का घर गांव किनारे घर है। सोमवार चचेरी भाभी के प्रसब पीड़ा होने पर उनकी मां जायदा बेगम पूरनपुर गई थी। घर पर युवक के अलावा उसकी पत्नी अरमान जहां, बहन सोन बी, बेटी रिफा, पुत्र अरमान और जियान थे। सभी शाम खाना खाकर सो गए। कमरे में सफरुल और उनका 2 साल का बेटा जियान लेठे थे। 21/22 रात 1 बजे युवक लघुशंका के लिए उठा। लगभग 15 मिनट के बाद पीछे दीवार फांदकर पांच नकाबपोश बदमाश घर के अंदर घुस आए। इसके बाद युवक पर तमंचा तानकर जेवर और नगदी मांगी। दूसरे बदमाश ने सो रहे मासूम बच्चे के गले पर चाकू रखकर हत्या करने की धमकी दी। घबराए युवक ने घर में रखे सोने के चार हार, दो जोड़ी झुमके, एक अंगूठी लगभग 9 तोला सोना और 47 हजार की लगदी लूट ली। बदमाशों ने घर में रखी लगभग 100 ग्राम चांदी नहीं ली। इसके बाद युवक के मुंह में कपड़ा ठूंसकर और हाथ पैर बांधकर बेड के नीचे डालकर फरार हो गए। लगभग डेढ़ घंटे बाद नींद से जागी बहन ने कमरे में अंधेरा देखकर भाई को आवाज़ लगाई। इसके बाद परिवार के लोग जाग गए। खोजने पर युवक बेड के नीचे पड़ा मिला। घटना को लेकर खलबली मच गई। ग्रामीणों ने गांव के आसपास बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। बताते हैं लगभग डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। युवक ने मामले की तहरीर थाने में दी है। घटना से पूरा परिवार काफी सहमा हुआ है। डकैती की घटना को लेकर गांव में भी दहशत देखी जा रही है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।
———————–

बदमाशों द्वारा फ्री प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है। मासूम के गले पर चाकू रख मात्र 20 मिनट में ही घटना को अंजाम दिया गया। बदमाश बार-बार युवक से चालाकी करने पर गोली मारने और मासूम का गला रेतने की धमकी दे रहे थे।
—————-

 

 

घटना डाउटफुल है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
प्रतीक दहिया
सीओ, पूरनपुर
———————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!