सो रहे युवक की सर्पदंश से मौत, शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

सो रहे युवक की सर्पदंश से मौत, शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम
गोरा,पीलीभीत।एक युवक की नींद में ही सांप काटने से मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर है।थाना सेहरामऊ उत्तरी ग्राम पंचायत गोरा के नजमुल हसन के पुत्र उस्मान (27) वर्ष 14 जुलाई बारह दिन पहले गांव के लेवर के साथ जिला औरैया के कालपी शरीफ में धान लगाने गए थे धान लगाने गए थे रात में गर्मी होने के कारण घर में ही लेटे थे लगभग रात के दो 2 बजे के करीब सर्प ने काट लिया दूसरी साथी ने जानकारी दी बताया कि रात में सभी लोग लेटे हुए थे रात में अचानक मृतक उस्मान के कनफटी के नीचे सर्प ने डस लिया डसने के बाद उस्मान के सिर में बहुत तेज सर दर्द होने लगा काफी तेज तेज चिल्लाने लगा चिल्लाने की अवाज से पास में लेटे साथी उठ गये देखा की उस्मान के कनपटी के नीचे सांप ने डंस लिया यह देखकर साथियों ने तत्काल एक निजी अस्पताल ले ले गए डॉक्टर उसे मृत्यु घोषित कर दिया।तहसील पूरनपुर के गांव गोरा के नजमुल हसन के साथ पुत्र थे जिसमें सबसे बड़े भाई गुड्डू मृत्यु हो चुकी है उस्मान अपने भाइयों में पांचवें नंबर का है जो 12 दिन पहले मजदूरी धान रोपाई करने के लिए गया था वहां सर्प काटने से उसकी मौत हो गई है।उसमान की शादी लगभग 6 साल हो चुके है उस्मान की शादी जिला शाहजहांपुर के थाना बंडा के गांव गढ़-खेरे गांव में हुई मृतक की पत्नी अपसना का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक की दो बेटियां है जिसमें बड़ी बेटी नूरी 3 साल की है छोटी बेटी 1 साल की है।मृतक के भाइयों का रो रो कर हाल बुरा है।