यूपी

स्मार्ट लिविंग कार्यक्रम के तहत हरित भारत मिशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

स्मार्ट लिविंग कार्यक्रम के तहत हरित भारत मिशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पीलीभीत।पीलीभीत मार्ग पर स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में स्मार्ट लिविंग कार्यक्रम के तहत हरित भारत मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता भारद्वाज, डीन सत्संगी ने एवम मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएफओ भारत कुमार एवं विशिष्ट अतिथि सी एमओ डॉ. आलोक कुमार,आरटीओ वीरेंद्र कुमार एवं नेकी की दीवार के फाउंडर गुरमेल सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ने हरित भारत मिशन पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा छात्रों को पर्यावरण की महत्ता के बारे में अवगत कराया।इसके उपरांत अन्य अतिथियों ने भी हरित भारत मिशन पर विचार प्रस्तुत किये एवम पर्यावरण में वनों के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन मिस्टर सरजू सर ने किया।विद्यालय के हेड बॉय कृशांग पाण्डेय तथा हेड गर्ल नमनप्रीत कौर ने भी हरित भारत मिशन पर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा सहपाठियों को पर्यावरण और पेड़ पौधों के प्रति संवेदनशील होने को कहा। सभी अतिथियों ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया तथा छात्रों से भी पौधे लगवाए।अंत में कार्यक्रम के संचालक सरजू सर ने सभी कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों को इस सफल कार्यक्रम के समापन की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं स्टॉफ मौजूद रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!