नगर अध्यक्ष हाजी लाडले ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, एकतरफा सीमा विस्तार पर जताई आपत्ति
मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर सीमा विस्तारको रोकने की उठाई मांग

नगर अध्यक्ष हाजी लाडले ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, एकतरफा सीमा विस्तार पर जताई आपत्ति
मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर सीमा विस्तारको रोकने की उठाई मांग
पूरनपुर, पीलीभीत।समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष हाजी लाडले ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका परिषद पूरनपुर द्वारा प्रस्तावित सीमा विस्तार में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है।हाजी लाडले ने बताया कि नगर पालिका परिषद पूरनपुर ने वर्तमान में सीमा विस्तार का प्रस्ताव भेजा है, लेकिन विश्वस्त सूत्रों के अनुसार यह प्रस्ताव निष्पक्ष न होकर केवल पालिका अध्यक्ष के निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए तैयार किया गया है। आरोप है कि पालिका अध्यक्ष केवल उन्हीं कालोनियों को नगर सीमा में शामिल कराना चाहते हैं, जिनसे उनका राजनीतिक लाभ सुनिश्चित हो सके।ज्ञापन में कहा गया कि सीमा विस्तार नगर की चारों दिशाओं में समान रूप से होना चाहिए ताकि हर समाज और वर्ग को बराबरी से लाभ मिल सके। वर्तमान प्रस्ताव में चारों दिशाओं को न जोड़कर केवल कुछ चुनिंदा क्षेत्रों को शामिल किया जा रहा है, जिससे पासवान समाज, वाल्मीकि समाज, किसान, अल्पसंख्यक तथा सिख समाज के लोग उपेक्षित हो रहे हैं।नगर अध्यक्ष ने कहा कि यह एकतरफा प्रस्ताव दलित, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के साथ अन्याय है। इससे इन वर्गों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस प्रस्तावित सीमा विस्तार को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और नगर पालिका परिषद पूरनपुर के प्रस्ताव की निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही नगर से सटी चारों दिशाओं की ग्राम पंचायतों को समान रूप से नगर सीमा में शामिल किया जाए, ताकि सभी समाजों को विकास योजनाओं का लाभ मिल सके।
ज्ञापन सौंपते समय हाजी लाडले के साथ कई स्थानीय कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
______
मामले पर जानकारी लेने के नगर पालिका अध्यक्ष पूरनपुर शैलेंद्र गुप्ता को फोन किया गया। तो उनका नंबर स्विच ऑफ होने की वजह से जानकारी नहीं ली जा सकती।