बाघ के हमले मे घायलों से ग्रामीणों मिले भाकपा माले के नेता
जंगल किनारे तारफैंसिंग व मृतकों को बीस लाख, घायलों को पांच लाख मुआवजा की मांग को लेकर 12 अगस्त को होगा प्रदर्शन

बाघ के हमले मे घायलों से ग्रामीणों मिले भाकपा माले के नेता
जंगल किनारे तारफैंसिंग व मृतकों को बीस लाख, घायलों को पांच लाख मुआवजा की मांग को लेकर 12 अगस्त को होगा प्रदर्शन
पीलीभीत।बाघ व तेदुए द्वारा जंगल से बाहर आकर ग्रामीणों पर किये जा रहे लगातार हमलों से घायल पीलीभीत मेडिकल कालेज के आईसीयू मे भर्ती मडरिया गांव निवासी नीलेश जिन्हे बाघ ने पांच दिन पहले अपने खेत मे घायल किया था व मंगतपुर निवासी जगदेई देवी जिन्हे तेंदुआ ने उनके धान के खेत मे घायल कर दिया था।सोमवार क भाकपा माले जिला प्रभारी कामरेड अफरोज आलम व जिला कमेटी सदस्य एडवोकेट शम्स विकास ने अस्पताल मे पंहुच कर घायलो से मुलाक़ात की और उनके इलाज व स्वास्थ्य के बारे मे जाना।
वहाँ से दोनों नेता मंगतपुर गांव गये जहा जगदेई के परिवार के साथ ही 9 जून को बाघ द्वारा मारे गये मंगतपुर के ही निवासी मुकेश कुमार के घर पर उनके माता – पिता से मुलाक़ात की।बाघ के बढते हमलों से परेशान मंगतपुर गांव वालों से बातचीत भी की।उसके बाद जारी प्रेस बयान मे भाकपा माले नेताओं ने कहा कि सरकार,जंगल विभाग व प्रशासन मिलकर बाघों के जरिये जंगल किनारे बसे लोगों की हत्याए करवा रहे है। पूरनपुर मे जो बाघिन ने नजीरगंज, चतीपुर,खिरकिया मे तीन ग्रामीणों का शिकार किया था उसे वहाँ से सुरक्षित स्थान पर भेजनें के बजाय महोफ रेंज मे छोड दिया ताकि वो यहाँ भी लोगों को मारे और अब वह लोगों को मार रही है इसका जिम्मेदार सरकार प्रशासन व जंगल विभाग है।उन्होंने इस पर तुरंत रोक लगाने,हमला कर रहे बाघ व तेदुए को पकडने,जंगल किनारे तार फैंसिंग की मांग उठाई है।भाकपा माले नेताओं ने साथ ही कहा कि घायलों को कोई मुआवजा नही दिया जा रहा और मृतकों को नाम मात्र का पांच लाख मुआवजा देना पीडितों किसानो का मजाक उडाना है।मृतकों को बीस लाख व घायलों को पांच लाख मुआवजा मिले,तारफैंसिंग हो बाघ पकडे जाये आदि मांगों पर भाकपा माले 12 अगस्त को पीलीभीत मे जंगल किनारे के पीडित किसानो निवासियों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर बडा प्रदर्शन करेगी।