यूपीराजनीति

पीडीए पंचायत एवं जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत कलीनगर मे हुआ आयोजन भाजपा पर साधा निशाना

पीडीए पंचायत एवं जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत कलीनगर मे हुआ आयोजन भाजपा पर साधा निशाना

पूरनपुर,पीलीभीत।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र पूरनपुर के नगर पंचायत कलीनगर में पीडीए पंचायत एवं जन जागरूकता अभियान का आयोजन कलीनगर के स्थानीय सपा नेताओं द्वारा किया गया।संचालन सपा नेता ओम शर्मा ने किया एवं अध्यक्षता समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सपा नेता राजकुमार “राजू” ने किया।इस अवसर पर मुख्यअतिथि के तौर पर कार्यक्रम मे पहुंचे पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर यादव एवं पूर्व विधायक अरशद खां ने भी सभा को संबोधित किया।पीडीए पंचायत की अध्यक्षता करते हुए समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार “राजू” ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा सरकार जनविरोधी और पीडीए विरोधी है।उन्होंने आरोप लगाया कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, तब से पीडीए समाज को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर हैं समाजवादी पार्टी का लक्ष्य संविधान रचयिता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों को पिछड़े, अगड़े और दलितों तक पहुंचाना है।मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर यादव जी ने “संविधान में दिए गए अधिकारों के प्रति जागरूक होने की अपील की एव गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान की भी याद दिलाई और भाजपा को संविधान की सबसे बड़ी दुश्मन बताया।पूर्व विधायक अरशद खा सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “जैसे-जैसे भाजपा ताकतवर होगी, वह संविधान को कुचलने का प्रयास करेगी। लेकिन समाजवादी पार्टी पीडीए समाज के साथ मजबूती से खड़ी है।जिलाध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा रियाज खा ने कहा सपा प्रमुख अखिलेश यादव भाजपा के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे हम सबको मिलकर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना है।कार्यक्रम को मुख्य रूप से सपा नेता शिवम् यादव,राम प्रवेश यादव,महिला सभा की मीता सिंह,रियाज़ खान,कलीनगर अध्यक्ष याकूब अंसारी,आकाश भारती, गोपाल वर्मा,गुड्डू पांडे आदि स्थानीय वक्ताओं ने सम्बोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!