
विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अमरिया,पीलीभीत।अमरिया पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा विदेश भेजने का नाम पर ठगी करने वाले 50,000 के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के निर्देश में चलाए जा रहे ठगी कबूतर बाजी करने वाले लोगो के विरुद्ध अभियान में जाली दस्तावेजों के माध्यम से विदेश भेजने और विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले युवाओं से लाखों रुपए की ठगी करने वाले शातिर अपराधियों की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक अमरिया प्रमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था।जिसमें अमरिया पुलिस व एसटीएफ फील्ड यूनिट बरेली की संयुक्त टीम द्वारा 50,000 के इनामी अभियुक्त मनोज कुमार भारती पुत्र ब्रिज मोहन भारती निवासी ग्राम पिंजरा बमनपुरी थाना अमरिया को गिरफ्तार किया गया।आरोपी वर्तमान में उत्तम नगर दिल्ली में मुकेश नाम से छुपकर रह रहा था जो युवाओं को अपने जाल में फंसा कर विदेश भेजने विदेश में नौकरी देकर ठगी करने का कार्य किया करता था।अमरिया पुलिस टीम व एसटीएफ द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में अमरिया थाना उप निरीक्षक राजकुमार मलिक,एसटीएफ फील्ड यूनिट बरेली के धूम सिंह,एसटीएफ कांस्टेबल हरिओम सिंह,एसटीएफ कांस्टेबल सुमित कुमार,एसटीएफ हेड कांस्टेबल अरुण कुमार तथा थाना अमरिया कांस्टेबल जयंत यादव शामिल रहे।आरोपी के पास से 1450 रुपए नगद बरामद किए गए।अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने घटना का खुलासा किया गया।