यूपी
पुलिस उत्पीड़न व नगर में नई इकाई के गठन को लेकर व्यापार मंडल की हुई बैठक

पुलिस उत्पीड़न व नगर में नई इकाई के गठन को लेकर व्यापार मंडल की हुई बैठक
बरखेड़ा,पीलीभीत।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल(उ.प्र.)की नई इकाई के गठन व नगर के मेन तिराहे पर बरखेड़ा पुलिस द्वारा किये जा रहे चालान के विरोध में नगर के एक होटल मे हुई बैठक ।बैठक का आयोजन महामंत्री हरीश भारती के द्वारा किया गया जिसमें अधिक संख्या में व्यापार मंडल के पदाधिकारी व व्यापारी रहे मौजूद बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता द्वारा की गई इसी के साथ नगर अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि सोमवार के दिन बंदी को लेकर व्यापारियों से आह्वान किया गया है कि वह बंदी का सहयोग करे ।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (उ.प्र.) के युवा जिलाउपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने कहा कि किसी भी सूरत में व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व बैठक में बरखेड़ा नगर के नवनियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेठ मो.अनस व अन्य नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।बैठक में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ,युवा जिलाउपाध्यक्ष नदीम अंसारी, महामंत्री हरीश भारती ,कोषध्यक्ष अमित गुप्ता,नव नियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेठ मो०अनस,जगजीवन राम भारती,धीरज गुप्ता,मुकेश कुमार,डॉ ज़ुल्फ़िकार,अफ़ाक़ ख़ान,रामजी गुप्ता,तस्लीम सिद्दीकी,जाने अलाम,अकरम चौधरी,शाहिद अली,सौरभ गंगवार, सद्दाम हुसैन,तहारत अली,राहुल गुप्ता,अरुण बाजपाई,शान मोहम्मद,फुरकान अहमद,पवन वर्मा,अकील सिद्दीकी आदि लोग मौजूद थे।