यूपी
चंदिया हजारा:शारदा नदी के कटान से ग्रामीणों में बढ़ी चिंता,बचाव कार्य की उठी मांग

चंदिया हजारा:शारदा नदी के कटान से ग्रामीणों में बढ़ी चिंता,बचाव कार्य की उठी मांग
पूरनपुर,पीलीभीत।शारदा नदी का लगातार कटान चंदिया हजारा क्षेत्र में एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही कटान की रफ्तार भी तेज हो गई है, जिससे गांव के किनारे बसे घर और खेत खतरे में आ गए हैं।ग्रामीणों के अनुसार, हर साल बरसात के मौसम में शारदा नदी का पानी रिहायशी इलाकों तक पहुंचने लगता है और बहाव के साथ बेशकीमती जमीन कटकर नदी में समा जाती है। इस बार भी नदी की धार तेज हो गई है और किनारे बसे कई मकानों को खतरा मंडरा रहा है।अगर जल्द बचाव कार्य नहीं हुआ तो सबकुछ बह जाएगा। प्रशासन से गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हैग्रामीणों ने प्रशासन से कटान रोकने के लिए तत्काल पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा में शारदा नदी के कटान से बचाव के लिए बनाए गए कटर की दूसरी ओर नदी का नाला बन गया है। रविवार सुबह लगभग दस बजे ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने देखा तो उनकी चिंता बढ़ गई। ग्रामीणों ने इसे बड़ा खतरा बताते हुए बचाव कार्य कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि कटर के दूसरी ओर नदी का नाला बनने से गांव को खतरा और बढ़ गया है।उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द बचाव के लिए कदम उठाए जाएं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते बचाव नहीं किया गया तो गांव को बड़ा नुकसान हो सकता है। इसको लेकर ग्रामीण काफी परेशान है।