यूपी
ठाकुर रविंद्र सिंह को व्यापार मंडल मंडी समिति का चुना गया अध्यक्ष
व्यापारियों की हर संभव मदद करने का रहेगा प्रयास ठाकुर रविंद्र सिंह अध्यक्ष मंडी समिति पीलीभीत

ठाकुर रविंद्र सिंह को व्यापार मंडल मंडी समिति का चुना गया अध्यक्ष
व्यापारियों की हर संभव मदद करने का रहेगा प्रयास ठाकुर रविंद्र सिंह अध्यक्ष मंडी समिति पीलीभीत
पूरनपुर,पीलीभीत पीलीभीत नगर के ठाकुर रविंद्र सिंह को व्यापार मंडल यूनियन फल व सब्जी मंडी समिति पीलीभीत का अध्यक्ष चुना गया है। आपको बता दें ठाकुर रविंद्र सिंह राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष पद पर कार्यरत है और इनके कई व्यापार जैसे ठाकुर साहब एंड कंपनी महाराणा प्रताप एंड कंपनी के अध्यक्ष भी है मंडी के थोक व्यापारियों ने एक सभा का आयोजन कर ठाकुर रविंद्र सिंह पर भरोसा जताते हुए व्यापार मंडल यूनियन पीलीभीत का अध्यक्ष चुना गया वही ठाकुर रविंद्र सिंह ने भी किसी भी व्यापारी भाई के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और मंडी में जो बंद पड़ी नालियां जिसमें मंडी समिति में रोड डालकर बंद कर दी है नालियों को खोलकर उन पर पत्थर डालने का काम भी अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा।मंडी सचिव ने ठाकुर रविंद्र सिंह के मुख्य बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर कई व्यापारी मौजूद रहे, जिनमें मोहम्मद अयूब, संदीप सक्सेना, मोहम्मद तहसीम, शुभम मौर्य, मोहम्मद मेहरबान, ओम प्रकाश मौर्य, सुधीर मौर्य, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद हसीब, अलीम, मोहम्मद सनवर, यूनुस अली, चांद चूना आदि शामिल थे। ठाकुर रविंद्र सिंह का यह प्रयास व्यापारियों और किसानों के हितों की रक्षा और मंडी की समस्याओं के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर उन्होंने व्यापारियों के हितों की रक्षा और मंडी की समस्याओं के समाधान के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। नालियों की सफाई और रखरखाव उन्होंने मंडी में बंद पड़ी नालियों को खोलकर उन पर पत्थर डालने और गंदगी से बंद बड़ी नालियों की सफाई का काम करवाने का आश्वासन दिया।पुलिया की मरम्मत* उन्होंने फल मंडी में निकास की टूटी पड़ी पुलिया को बहुत जल्द बनवाने हेतु आश्वासन दिया,जो मुख्य टीन साइड है और जहां पर आए दिन वाहन पलट जाते हैं।मंडी समिति में लाइट और पानी की व्यवस्था उन्होंने मंडी सचिव से मंडी समिति में लाइट और पानी की किल्लत को दूर करने का अनुरोध किया, जिससे कि किसान भाइयों और व्यापारियों को परेशानी न हो।