यूपी
वर्षों से फरार चल रहे दो वारंटी अभियुक्तों को जीआरपी लखीमपुर पुलिस ने दबोचा
मुखबिर की सूचना पर दोनों को अलग-अलग स्थानों से किया गया गिरफ्तार

वर्षों से फरार चल रहे दो वारंटी अभियुक्तों को जीआरपी लखीमपुर पुलिस ने दबोचा
मुखबिर की सूचना पर दोनों को अलग-अलग स्थानों से किया गया गिरफ्तार
मैलानी,लखीमपुर खीरी।रेलवे पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे दो वांछित वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे वांछित/वारंटी अपराधी गिरफ्तारी अभियान के तहत की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे द्वितीय अनुभाग लखनऊ के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री राम सहाय सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानों से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला अभियुक्त अरुण कुमार शुक्ला उर्फ अन्नी पुत्र आदित्य कुमार शुक्ला, निवासी मोहल्ला प्यारेपुर, थाना कोतवाली सदर, जनपद खीरी है। अरुण कुमार शुक्ला वर्ष 2005 से फरार चल रहा था। इसके विरुद्ध थाना जीआरपी लखीमपुर में वाद संख्या 3326/23, मु.अ.सं. 19/04, धारा 401 भादंवि पंजीकृत है। न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम लखीमपुर खीरी द्वारा इसके विरुद्ध धारा 83 सीआरपीसी के अंतर्गत कुर्की आदेश भी जारी किया गया था। इसे मोहल्ला प्यारेपुर से गिरफ्तार किया गया है। अरुण को 25 जुलाई 2025 को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उसकी उम्र करीब 32 वर्ष बताई जा रही है।वहीं दूसरा अभियुक्त मोबीन हसन, पुत्र हबीबुल्ला, निवासी मोहल्ला अहमद नगर थाना पूरनपुर, जिला पीलीभीत है। वर्तमान में वह मोहल्ला साहूकारा लाइनपार थाना पूरनपुर में रह रहा था। इसके विरुद्ध थाना जीआरपी लखीमपुर में वाद संख्या 1423/23, मु.अ.सं. 70/08, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट दर्ज है। इसे फरधान बाजार से पकड़ा गया। मोबीन हसन की पेशी 23 जुलाई 2025 को न्यायालय में होगी। उसकी उम्र करीब 45 वर्ष है।गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूर्ण कर न्यायालय भेजने की कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल पुलिसकर्मी राम सहाय सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी लखीमपुर अनुभाग लखनऊ,मुख्य आरक्षी हेमन्त कुमार सिंह,मुख्य आरक्षी सुधीर कुमार सिंह,मुख्य आरक्षी सुमित कुमार शुक्ला, मुख्य आरक्षी राजीव कुमार शामिल रहे।पुलिस की इस कार्रवाई से फरार वारंटी अपराधियों में हड़कंप मच गया है। रेलवे पुलिस के मुताबिक अभियान आगे भी जारी रहेगा और वांछित अपराधियों की धरपकड़ लगातार की जाएगी।