यूपी

अचूक की प्रकीर्णन रचनाए पुस्तक का मंत्री जितिन प्रसाद ने किया विमोचन

राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, विधायक बाबूराम पासवान और एमएलसी सुधीर गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधि व पत्रकार रहे मौजूद

अचूक की प्रकीर्णन रचनाए पुस्तक का मंत्री जितिन प्रसाद ने किया विमोचन

राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, विधायक बाबूराम पासवान और एमएलसी सुधीर गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधि व पत्रकार रहे मौजूद

कवि व पत्रकार सतीश मिश्र की दसवीं पुस्तक का हुआ लोकार्पण

पीलीभीत,पूरनपुर।कवि व पत्रकार सतीश मिश्र “अचूक” की दसवीं पुस्तक “अचूक की प्रकीर्णन रचनाएं” का विमोचन आज केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद व प्रदेश के गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने पीलीभीत में आयोजित कार्यक्रम में किया। इस दौरान जनपद के प्रमुख जनप्रतिनिधि व पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने इस पुस्तक की सराहना भी की।पीलीभीत के जेपी होटल में आयोजित प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आज आशु कवि व पत्रकार सतीश मिश्र अचूक की दसवीं पुस्तक “अचूक की प्रकीर्ण रचनाएं” का विमोचन केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद व प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार द्वारा किया गया।भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, एमएलसी शाहजहांपुर पीलीभीत सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरुबाग सिंह, नगर पालिका परिषद पूरनपुर के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, नगर पालिका पीलीभीत की अध्यक्ष आस्था अग्रवाल, पंडित राम अवतार शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष डाक्टर अमिताभ अगिनहोत्री, महामंत्री वैभव शुक्ला, संरक्षक संदीप सिंह व तारिक कुरैशी, निर्वाचन अधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा आदि मंचासीन रहे। शहर के प्रतिष्ठित लोगों में सतीश जायसवाल, अनिल महेंद्रू,अफरोज जिलानी, डाक्टर प्रणव शास्त्री, ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष अशोक वाजपेई, अधिकारियों में डीएफओ टाइगर रिजर्व मनीष सिंह, डीएफओ सामाजिक वानिकी भरत कुमार डी, एआरटीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के डाकर बालियान आदि की मौजूदगी भी रही और उन तक पुस्तक की प्रति पहुंची। रचनाकार सतीश मिश्र ने बताया कि उनकी इस दसवीं पुस्तक में 10 विद्याओं की रचनाएं संकलित हैं। इसमें कुंडलियों के अलावा दोहा, चौपाई, कविताएं, गीत, मुक्तक, घनाक्षरी छंद, सवैया, आल्हा, बारहमासा आदि विधाओं की रचनाएं पढ़ने को मिलेंगी। इस पुस्तक का प्रकाशन शब्दांकुर प्रकाशन से हुआ है और अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि ऑनलाइन साइट पर भी यह पुस्तक उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!