द वर्डेंट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

द वर्डेंट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
पूरनपुर,पीलीभीत।पर्यावरण जागरूकता अभियान एवं वन महोत्सव के अंतर्गत,द वर्डेंट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शनिवार को शेरपुर कलां के मुख्य बाजार,ग्राम टंडोला और लाह में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस प्रभावशाली नाटक के माध्यम से छात्रों ने पेड़-पौधों के महत्व,वनों की कटाई के दुष्परिणाम और स्वच्छ वातावरण की आवश्यकता को सजीव ढंग से प्रदर्शित किया।नाटक को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं राहगीर एकत्र हुए। दर्शकों ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास समाज में जागरूकता लाने में बेहद कारगर हैं। विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और नागरिक जिम्मेदारी का भाव विकसित करना है।विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने छात्रों के इस रचनात्मक प्रयास को प्रोत्साहित किया और सभी दर्शकों से अपील की कि वे पर्यावरण की रक्षा में अपना योगदान अवश्य दें।विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जहां छात्रों ने जीवंत अभिनय के माध्यम से संदेश दिया कि यदि हम आज पर्यावरण की रक्षा नहीं करेंगे, तो आने वाली पीढ़ियों को इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा. छात्रों ने प्लास्टिक प्रदूषण,वनों की कटाई, जल संरक्षण और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों को सरल,लेकिन प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।