प्रभागीय वनाधिकारी अधिकारी मनीष सिंह ने बाघ मित्रों के दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रभागीय वनाधिकारी अधिकारी मनीष सिंह ने बाघ मित्रों के दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पीलीभीत।प्रभागीय वनाधिकारी पीलीभीत टाइगर रिजर्व मनीष सिंह ने 18 सदस्यों बाघ मित्रों के दल को हरी झंडी दिखाकर तड़ोवा अंधेरी टाइगर रिजर्व चन्द्रपुर महाराष्ट्र को रवाना किया।आपने कहा तडोबा टाइगर रिजर्व एक प्रसिद्ध टाइगर रिजर्व है। इसके आसपास मानव वन जीव संघर्ष बहुत है जिसको वह लोग बेहतर ढंग से मैनेज करते हैं। पर्यटन का कार्य समुदाय के द्वारा अच्छा किया जाता है।जल संरक्षण का भी अच्छा कार्य किया गया है।आप लोग वहां पर सीखें, जिससे पीलीभीत टाइगर रिजर्व को भी लाभ मिले, एवं पीलीभीत में किस प्रकार से बाघ मित्र कार्यक्रम से मानव वन्य जीव संघर्ष प्रबंधन में सहायता मिली है, यह भी सभी को अवगत करायें।दल का नेतृत्व वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नरेश कुमार डब्ल्यू डब्ल्यू एफ,किया जा रहा है।दल में बाघ मित्र अतुल सिंह,सुमित्र सिंह,सुखदेव सिंह,राजीव श्रीवास्तव,अमन कुमार, सनाबिल,राम उतार,राहुल,विनोद राजपूत, मनजीत सरदार,विजय पाल,दारा सिंह, दयाराम,इन्द्र जीत,भगवान दास,रवि वर्मा, विपिन कुमार,कमल भारती परियोजना अधिकारी देवल कदम शामिल है।