पीलीभीत से शाहजहांपुर तक नई रेलगाड़ी का शुभारम्भ, केन्द्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद 19 जुलाई को दिखायेंगे हरी झण्डी

पीलीभीत से शाहजहांपुर तक नई रेलगाड़ी का शुभारम्भ, केन्द्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद 19 जुलाई को दिखायेंगे हरी झण्डी
पीलीभीत।जनपद पीलीभीत के निवासियों/व्यापारियों को शाहजहांपुर तक सुलभ ट्रेन की सुविधा दिलाने हेतु केन्द्रीय मंत्री सह सांसद जितिन प्रसाद के अथक, प्रभावी एवं त्वरित प्रयासों और जनता के प्रति समर्पण की वजह से जनपद वासियों की मांग पर पीलीभीत से चलकर शाहजहांपुर जाने के लिए नई पैसेंजर रेलगाड़ी (गाड़ी सं० 55363/55364) का संचालन पीलीभीत से शाहजहांपुर तक तक रेल मंत्रालय द्वारा 13.06.2025 को स्वीकृत कर दिया गया है। केन्द्रीय मंत्री सह सांसद श्री जितिन प्रसाद द्वारा किये जा रहे लगातार व्यक्तिगत प्रयासों से रेल मंत्रालय के इस फैसले के परिणामस्वरूप पीलीभीत से शाहजहांपुर तक आने-जाने हेतु जनपदवासियों को और सुगमता हो जायेगी।
यह रेलगाड़ी पीलीभीत-शाहजहांपुर पैसेन्जर के नाम से पीलीभीत स्टेशन से दोपहर 12ः10 बजे चलेगी और पीलीभीत से शाहजहांपुर के बीच के सभी रेलवे स्टेशन (प्रताबपुर, पौटा, भोपतपुर शेरगंज, बीसलपुर मिघौना, चक सफौरा हॉल्ट जींदपुरा, वजीरपुर हॉल्ट, निगोही, ढकिया तिवारी, अरेली, खिरिया खुर्द एवं शहबाजनगर) पर होते हुए अपरान्ह 14ः25 बजे शाहजहांपुर पंहुंचेगी तथा वापसी में यह ट्रेन शाहजहांपुर से अपरान्ह 15ः15 बजे चलकर सायं 17ः35 बजे पीलीभीत पहुंचेगी, जिससे पीलीभीत एवं शाहजहांपुर के ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को पीलीभीत एवं शाहजहांपुर आने-जाने में बहुत अधिक सुगमता हो जायेगी और समय की बचत भी होगी।यह ट्रेन पीलीभीत एवं शाहजहांपुर वासियों को पीलीभीत एवं शाहजहांपुर आने-जाने में समय को कम करने के साथ-साथ यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। इस नई रेलगाड़ी का संचालन क्षेत्र के स्थानीय व्यवसायों एवं पर्यटन को भी प्रोत्साहित करने का एक माध्यम बनेगा। क्षेत्र के यात्रियों एवं क्षेत्रीय विकास की दिशा में रेल मंत्रालय का यह बहुत बड़ा कदम है, जिससे रेल सेवा की बेहतर केनेक्टिविटी का लाभ दोनों जनपदों की जनता को मिलेगा।विदित है कि केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के संसदीय क्षेत्र पीलभीत की जनता द्वारा पीलीभीत से शाहजहांपुर तक आने-जाने के लिए अतिरिक्त रेलगाड़ियों की मांग कई वर्षों से की जा रही थी। जनता को हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय मंत्री सह सांसद श्री जितिन प्रसाद के द्वारा समस्या को गम्भीरता से लेते हुए मा० रेलमंत्री जी से पीलीभीत से शाहजहांपुर के बीच अतिरिक्त पैसेंजर रेलगाड़ियों की स्वीकृति प्रदान करने हेतु आग्रह किया गया था। केन्द्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी के अथक एवं निरन्तर प्रयासों का ही परिणाम है कि रेल मंत्रालय द्वारा दिनांक 13.06.2025 को पीलीभीत से शाजहांपुर तक आने-जाने हेतु उक्त नई पैसेन्जर ट्रेन 55363/55364 की स्वीकृति प्रदान की गयी है। ट्रेन का संचालन शुरू करने हेतु दिनाक 19 जुलाई 2025 को श्री जितिन प्रसाद, केन्द्रीय मंत्री द्वारा बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र के मिघौना रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाई जायेगी।केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के प्रयासों का ही परिणाम है कि विगत कुछ महीनों में ही पीलीभीत से शाहजहांपुर एवं अन्य बड़े शहरों में आवागमन में कई रेलगाड़ियों का संचालन/ ठहराव की शुरूआत हुई है, जिससे जनपद पीलीभीत के निवासयों को रेल यातायात के क्षेत्र में बहुत अधिक सुगमता हुई है।केेन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने रेल मंत्रालय के इस फैसले पर प्रधानमंत्री जी एवं रेल मंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।