यूपी

खेत पर गए मजदूरों को पीटा, केले के पेड़ उखाड़े

दूसरी घटना में घर में घुसकर मां बेटे को जमकर पीटा

खेत पर गए मजदूरों को पीटा, केले के पेड़ उखाड़े

दूसरी घटना में घर में घुसकर मां बेटे को जमकर पीटा

पूरनपुर/पीलीभीत। मामूली कहासुनी होने के बाद दो गांव में मारपीट होने खलबली मच गई। मौके पर जमा लोगों ने बीच करा दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज किए हैं।
पहली घटना में पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया जयभद्र निवासी सचिन ने बताया 15 जुलाई को उसकी माता गीत देवी, भाई अनुज, बहन रोशनी घर पर थी। तभी शाम 6 बजे गांव का रहने वाला गुड्डू कश्यप, प्रेम पत्नी आसाराम, सिकंदर पुत्र आसाराम धारदार हथियार लेकर घर में जबरन घुसकर माता के साथ मारपीट करने लगे। इससे वह घायल हो गई। बचाने आए भाई और बहन को भी जमकर पीटा। पड़ोसियों के पहुंचने पर आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। दूसरी घटना में हजारा थाना क्षेत्र के गांव कुठिया गुदिया निवासी वृद्ध कुलवंत सिंह ने बताया 60 डिसमिल जमीन गिरवी ली है। 11 जुलाई को उसी जमीन में केले लगाने के लिए लेबर भेजी थी। तभी गांव के रहने वाले जोगिंदर सिंह बलविंदर सिंह पुत्रगण दिलीप सिंह, गुरजीत कौर पत्नी जोगिंदर सिंह, गुरमीत कौर पत्नी बलविंदर सिंह मजदूरों के साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद लगभग 50 केले के पेड़ उखाड़ कर फेंक दिए। दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!