सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने प्रदेश स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने प्रदेश स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन
पूरनपुर,पीलीभीत।पूरनपुर के छात्र छात्राएं किसी भी मंच पर अपनी प्रतिभा से क्षेत्र का नाम रोशन करने में पीछे नहीं हैं।इसी कड़ी में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के दो छात्रों ने प्रदेश स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत आयोजित संस्कृत गीत प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का मान बढ़ाया है।बुधवार को दुग्धेश्वर संस्कृत महाविद्यालय, पीलीभीत में संपन्न जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में कक्षा दस के छात्र शिवांक पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,वहीं कक्षा सात के छात्र मानस पांडेय ने चौथा स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय परिवार बल्कि पूरे पूरनपुर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्रा एवं संस्कृत विषय के आचार्य महावीर प्रसाद मिश्रा ने विजेता छात्रों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी निरंतर अपनी मेहनत व लगन से नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने विजयी छात्रों को बधाई दी और आगे भी इसी तरह से मेहनत कर क्षेत्र का नाम रोशन करने का संदेश दिया।