यूपी
4 अगस्त को जलाभिषेक बाइक यात्रा को लेकर भारतीय बजरंग दल ने की बैठक

4 अगस्त को जलाभिषेक बाइक यात्रा को लेकर भारतीय बजरंग दल ने की बैठक
पूरनपुर/पीलीभीत । नगर के एक बैंक्विट हॉल में भारतीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में चार अगस्त को भव्य जलाभिषेक बाइक यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा बैंक्विट से शुरू होकर शेरपुर कला होते हुए धनाराघाट शारदा नदी पर पहुंचेगी। उसके बाद वहां से जल लेकर दोबारा पूरनपुर होते हुए। बंडा क्षेत्र में स्थित सुनासीर नाथ मंदिर में पहुचकर महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा। गुरुवार प्रदेश अध्यक्ष विवेक मिश्रा नाहिल ने बताया कि जलाभिषेक बाइक यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा होगी।