मन में भोले की भक्ति लेकर गंगा जल लेने हरिद्वार को रवाना हुए शिव भक्त

मन में भोले की भक्ति लेकर गंगा जल लेने हरिद्वार को रवाना हुए शिव भक्त
अमरिया पवित्र सावन मास की हर तरफ धूम दिखाई दे रही है। क्षेत्र से लगातार गंगा जल लेने के लिए शिव भक्त जत्थों के साथ हरिद्वार एवं कछला को जा रहे हैं। गुरुवार को माधौपुर से दर्जनों की तादाद में शिव भक्तों का जत्था बम बम भोले के जयकारों के साथ गंगा जल लेने हरिद्वार को रवाना हुआ। इससे पहले शिव भक्तो द्वारा गांव में शिव मंदिर पर आरती के साथ हवन किया गया बहनों द्वारा सभी शिव भक्तों का तिलक कर रवाना किया गया। कांवड़िए गंगा जल लेकर लेकर सोमवार को लौट कर आयेंगे गांव के शिव मंदिर में स्थित शिवालय पर जलाभिषेक करेंगे। शिव भक्तों को विदा करने के लिए सैकड़ों की तादाद में महिलाएं एवं पुरुष उमड़े। गंगा जल लेने के लिए शिव भक्तों में सोनू महंत, संजीव कपूरी, चंदू शर्मा, मोरपाल, शिवा, अनिकेत, रमेश, विकास, पवन, राना, अभिषेक, योगेन्द्र, धर्मेंद्र, पंकज, जीतू अमन, ओमवीर, विशाल, धीर सिंह, गौरव, सोमपाल, राजेश, वीरेश, शनि, कैलाश समेत दर्जनों शिव भक्तों ने प्रस्थान किया।