यूपी

भौनी अढ़ौली मार्ग पर अप्सरा नदी पर बना लोहिया पुल क्षतिग्रस्त चौ पहिया वाहनों का आवागमन बंद

भौनी अढ़ौली मार्ग पर अप्सरा नदी पर बना लोहिया पुल क्षतिग्रस्त चौ पहिया वाहनों का आवागमन बंद

अमरिया क्षेत्र में भौनी से अढ़ौली करगैना पीरा जाने वाले मार्ग पर दोनों गांव के मध्य अप्सरा नदी पर जो लोहिया पुल बना हुआ है वह काफी जर्जर स्थिति में है जिसे देखते हुए पुल से होकर गुजरने वाले चौ पहिया वाहनों पर रोक लगा दी गई है। पुल के दोनों तरफ दीवारें बनाने का कार्य चल रहा है । अब इस पुल से दो पहिया वाहन सवार एवं पैदलिया लोग ही गुजर रहे हैं। जानकारी के अनुसार अप्सरा नदी पर लोहिया पुल का निर्माण ब्रिटिश सरकार में कराया गया था पुल बने हुए लगभग 100 वर्ष का लंबा अरसा गुजर चुका है लोहिया पुल पर पड़ी लोहे की चादरें गल सी गई हैं।देखभाल के अभाव में काफी समय से पुल की हालत जर्जर बनी हुई है जिसपर भारी वाहन गुजरते समय हादसे कभी भी हादसा का सबब बन सकता है। पिछले दिनों गुजरात में एक पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद पांच दिन पहले अधीक्षण अभियंता द्वारा जनपद में जर्जर हो चुके पुलों की रिपोर्ट मांगी गई थी जिसका स्थलीय निरीक्षण किया गया इसमें भौनी से अढ़ौली करगैना पीरा मार्ग पर अप्सरा नदी पर बना लोहिया पुल को जर्जर एवं कमजोर पाया । जिससे अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुल पर आवागमन रोकने का निर्णय किया गया है। पुल पर चौ पहिया वाहनों का आवागमन बंद होने से लगभग एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों को आने जाने में असुविधा हो गई है। पुल पर चकई प्लेट एवं रैलिंग को लेकर जो दिक्कतें हैं उनकी मरम्मत का कार्य विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है जिससे दो पहिया वाहन सवारों व पैदल राहगीरों के लिए रास्ता सुचारू रूप से चलता रहे। अब करगैना, सुकटिया, ढेरम, चका, इमामनगर, अढ़ौली, नकटपुरा, आदि गांवों के लोगों को चौ पहिया वाहन लेकर दूसरे मार्गों से जाना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!