ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने के लिए भारी मुश्किलों का करना पड़ रहा सामना

ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने के लिए भारी मुश्किलों का करना पड़ रहा सामना
पूरनपुर,पीलीभीत।तहसील पूरनपुर क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वजह है – पूरे क्षेत्र में केवल एकमात्र आधार केंद्र, जो डाकघर पूरनपुर में संचालित है। सीमित स्टाफ और सीमित संसाधनों के कारण यहां प्रतिदिन लोगों की लंबी कतारें लग जाती हैं। सुबह-सुबह ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में लाइन में खड़े हो जाते हैं, लेकिन ज्यादातर को बिना काम के ही लौटना पड़ता है।दूर-दराज के गांवों से आने वाले लोगों को बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं। भीड़ और अव्यवस्था के चलते दलाल सक्रिय हो गए हैं और आधार कार्ड बनवाने की एवज में आर्थिक शोषण की भी शिकायतें सामने आ रही हैं।समाजसेवी नाबिर अली मंसूरी ने उपजिलाधिकारी पूरनपुर को ज्ञापन देकर मांग की है कि जनहित में जल्द से जल्द एक और आधार केंद्र खोला जाए या फिर डाकघर पूरनपुर में स्टाफ की संख्या और प्रतिदिन आधार बनाने की क्षमता बढ़ाई जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। नाबिर अली मंसूरी, पूर्व ग्राम प्रधान पुत्र एवं ग्राम सिमरिया निवासी, इस मुद्दे को लेकर लगातार अधिकारियों से संवाद में जुटे हैं। उन्होंने इसे गरीबों, बुजुर्गों और युवा मतदाताओं की प्राथमिक समस्या बताया है।