सर्पदंश से मृतक के परिवार को मिला सहारा,विधायक पुत्र ने सौपा चार लाख का चेक

सर्पदंश से मृतक के परिवार को मिला सहारा,विधायक पुत्र ने सौपा चार लाख का चेक
पूरनपुर,पीलीभीत।ग्राम चित्तरपुर में दो दिन पूर्व सर्पदंश से चंद्रपाल की दुखद मृत्यु के बाद बुधवार को विधायक पुत्र रितुराज पासवान शोक संतप्त परिवार से मिले। उन्होंने दैवीय आपदा राहत मद से मृतक की पत्नी रेखा देवी को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। साथ ही कृषक दुर्घटना के तहत एक लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।रितुराज पासवान ने मौके पर मृतक की पत्नी को अंत्योदय राशन कार्ड,विधवा पेंशन तत्काल जारी कराने तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत चंद्रपाल के दोनों बच्चों को बालिग होने तक प्रतिमाह 2500-2500 रुपये दिलाने का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि परिवार को सरकार की अन्य योजनाओं का भी पूरा लाभ दिलाया जाएगा।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कलीनगर महिपाल सिंह, तहसीलदार वीरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और अधिकारी मौजूद रहे।