गन्ना राज्य मंत्री ने बालपुर माफी में नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का किया शुभारंभ

गन्ना राज्य मंत्री ने बालपुर माफी में नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का किया शुभारंभ
अमरिया,पीलीभीत।तहसील क्षेत्र के बालपुर माफी में लगभग 14 लाख रुपए की लागत से नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार द्वारा शुभारंभ किया गया। पंचायत बरात बोझ में अन्नपूर्णा भवन । इस दौरान उपस्थित लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी उपलब्धियाँ गिनाईं जैसे गरीबों को मुफ्त राशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, किसानों को सम्मान निधि , सड़क बिजली, गरीबों को मुफ्त इलाज आयुष्मान कार्ड, ग्रामीण विकास योजनाओ पर चर्चा करते हुए विस्तार से जानकारी दी। राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में सौ किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण कराया है इससे पहले उन सड़कों पर निकलना मुश्किल था। युवाओं को रोजगार हेतु भरा पचपेड़ा मे खमीर फैक्ट्री बनाने का काम किया है। उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा सरकार आमजन की भलाई के लिए प्रयासरत है । इसके अलावा राज्य मंत्री द्वारा बरात बोझ में निर्मित अन्नपूर्णा भवन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख श्याम सिंह,ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह प्रिंस, सर्व धर्म सेवा समिति के अध्यक्ष जागीर सिंह, हरपाल सिंह, इकबाल सिंह, कालीचरण मौर्य, एपीओ शुभम सक्सेना मानसिंह, लीलाधर भारती, सेक्टर प्रभारी गुड्डू ,जुबैर अहमद, जमुना प्रसाद,अनिल कुमार, धर्मेंद्र, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।