
ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दामाद के साथ मारपीट करने वाले आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोमवार को मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई थी वायरल
अमरिया,पीलीभीत।एक व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान में लिया है यह घटना तीन माह पहले की बताई जा रही है।वीडियो में बैल्ट एवं डंडों से पिटाई कर रहे आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव पिंजरा निवासी यामीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया उसकी ससुराल थाना क्षेत्र के गांव बरा दुन्वा में है पैसों के लेन-देन को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था चार माह पहले उसकी पत्नी रेशमा अपने मायके बरा दुन्वा चली गई थी। अप्रैल माह में वह पत्नी को बुलाने के लिए जब ससुराल पहुंचा तो उसके ससुराल पक्ष के लोग शमशुद्दीन,मोईनुल हसन, कासिम, निवासी बरा दुन्वा एवं नवी रसूल निवासी बरात बोझ ने घर में बंद करके उसको पेड़ से बांध कर एवं जमीन पर गिराकर बैल्ट व डंडों से बुरी तरह मारा पीटा उक्त लोगों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया था किसी तरह से वह उनके चुंगल से छूटकर आया। उक्त लोगों ने धमकी देते हुए कहा इस मामले में अगर तूने पुलिस से या किसी और से शिकायत की तो तुझे जान से मार दिया जाएगा उन लोगों के खौफ के कारण उसने किसी से मारपीट करने की शिकायत नहीं की थी।सोमवार मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने से मुझे बहुत ग्लानि हो रही है मारपीट करने वाले उक्त लोगों के विरुद्ध पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने उक्त मामले में मारपीट की घटना को संज्ञान में लेकर कारवाई करते हुए आरोपित शमशुद्दीन मोईनुल हसन कासिम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार ने बताया मारपीट की घटना तीन माह पहले बताई जा रही है जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था जिसको संज्ञान में लेकर पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आरोपितों को जेल भेजा गया है।