फत्तेपुर खुर्द में पवित्र श्रावण मास में ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर महादेव से आए शिवलिंग भगवान नर्मदेश्वर

फत्तेपुर खुर्द में पवित्र श्रावण मास में ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर महादेव से आए शिवलिंग भगवान नर्मदेश्वर
गोरा, पीलीभीत।विकास खण्ड क्षेत्र पूरनपुर की ग्राम पंचायत फत्तेपुर खुर्द में पवित्र श्रावण मास में ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर महादेव से आए शिवलिंग भगवान नर्मदेश्वर महादेव एवं नंदी जी महाराज को क्षेत्र के प्रसिद्ध पुरोहित अजय शास्त्री जी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना उपरांत क्षेत्र के पांच शिवालयों पर शोभा यात्रा के बाद मंदिर परिसर में बने शिव स्थान पर विधिविधान से स्थापित कराए गए। इस ऐतिहासिक क्षण एवं धार्मिक अनुष्ठान में प्रमुख रूप से मंदिर पुजारी पुष्पेन्द्र वाजपेई, गन्ना विकास समिति पूरनपुर चेयरमैन नितिन दीक्षित, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पूरनपुर,प्रधान संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) आशुतोष दीक्षित”राजू, सुनील दीक्षित, आशीष दीक्षित, बालाजी स्कूल प्रबंधक राजेश दीक्षित, सुल्तानपुर मंडल महामंत्री अचलेंद्र मिश्र, सुनील मिश्रा, जितेंद्र मोहन दीक्षित, प्रसून दीक्षित, पंकज शुक्ला के साथ बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने सहभागिता की।