पूरनपुर हाईवे गढ़वा खेड़ा सेहरामऊ जाने वाली सड़क गड्ढे दे रहे हादसे की दावत

पूरनपुर हाईवे गढ़वा खेड़ा सेहरामऊ जाने वाली सड़क गड्ढे दे रहे हादसे की दावत
गोरा पीलीभीत जहां सरकार गड्ढा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। दूसरी तरफ सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर राहगीर परेशान रहते हैं। थाना सेहरामऊ के क्षेत्र गढ़वा खेड़ा से सेहरामऊ जाने वाली सड़क पर काफी बड़ा गड्ढा होने से वाहन निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार ग्रामीण गड्ढे में फंसकर चोटिल भी हो चुके हैं। लेकिन शासन प्रशासन इसकी और कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी रास्ते से बड़े-बड़े अधिकारी बड़े-बड़े नेता अन्य क्षेत्र में निकाल कर जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी नेताओं व अधिकारियों के इस बड़े गड्ढे पर नजर नहीं पड़ रही है। जहां सरकार कहती गड्ढा मुक्त करती है। सरकार कहती है कहीं भी सड़कों पर गड्ढा नजर नहीं आएगा लेकिन इस गड्ढे पर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो किसी दिन एक बड़ा हादसा होने का खतरा भी रहेगा आए दिन इसी सड़क पर हजारों की संख्या में ग्रामीणों का आना जाना रहता है।