काशी में कांवड़ यात्रा और श्रावण मास के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेसियों ने आक्रोश जताया,सौपा ज्ञापन

काशी में कांवड़ यात्रा और श्रावण मास के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेसियों ने आक्रोश जताया,सौपा ज्ञापन
पूरनपुर,पीलीभीत।काशी में कांवड़ यात्रा और श्रावण मास के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेसियों ने आक्रोश जताया।सोमवार को पूरनपुर ब्लॉक अध्यक्ष जाहिद खान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील कलीनगर में एकत्र होकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि काशी जैसे धार्मिक नगरी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिससे न केवल स्थानीय जनता, बल्कि देशभर से आने वाले श्रद्धालु भी परेशान हैं।
कांग्रेसजनों ने आरोप लगाया कि डबल इंजन की भाजपा सरकार विकास के झूठे दावे कर रही है, जबकि ज़मीनी हालात बदतर हैं। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि जब जनप्रतिनिधि जनता की आवाज़ उठाते हैं, तो उनके खिलाफ दमनकारी कार्रवाई की जाती है।कांग्रेसियों ने 10 जुलाई को वाराणसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित अन्य नेताओं पर दर्ज मुकदमे को फर्जी बताया और तत्काल रद्द करने की मांग की।ज्ञापन में राष्ट्रपति से अपील की गई कि वे इस मामले में हस्तक्षेप कर प्रदेश सरकार को निर्देशित करें कि वाराणसी में दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए और श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष जाहिद खान के साथ करनजीत सिंह, जिला सचिव क्यूम खान उर्फ गुड्डू, नगर अध्यक्ष जुल्फकार खान, अनबार खान,शहंशाह रज़ा, सदाकत खान, हमीद खान, रामसरन वर्मा, शब्बा लाल वर्मा, महारानी पाल, त्यागीजीत सरोज, बिलाल खान, सोहिब खान, अमित सरकार, मुन्ना खान, तौफीक खान, चमन रज़ा, काबिल खान, अशरफ खान, इकरार खान और शहीद सहित दर्जनों कांग्रेसजन मौजूद रहे।