सपाइयो ने जरा बुजुर्ग मे आयोजित की पीडीए पंचायत,केंद्र और प्रदेश सरकार पर बोला हमला

सपाइयो ने जरा बुजुर्ग मे आयोजित की पीडीए पंचायत,केंद्र और प्रदेश सरकार पर बोला हमला
पूरनपुर,पीलीभीत।समाजवादी पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र पूरनपुर के ग्राम जरा बुजुर्ग में आयोजित पीडीए पंचायत कार्यक्रम में कई सपा नेता सम्मिलित हुए।इस मौके पर जरा बुजुर्ग मे आयोजित पीडीए पंचायत की अध्यक्षता करते सयुस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सपा नेता राजकुमार “राजू” ने कहा कि आज जिस पीडीए पंचायत की बात या चर्चा का आवहन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया और हम लोग उसे लेकर प्रदेश भर मे गाँव- गाँव तक को पहुँचाने का काम कर रहे है। लेकिन सवाल यह भी है कि आज इस पीडीए पंचायत की जरुरत क्या है तो मैं बताना चाहता हूँ आज जो सरकारे केंद्र और राज्यों मे है वह आपको और हमें धर्म और जातियों के नाम पर लड़ाना और बांटने का काम कर रही है।आज समाज के अंदर जो सुविधाएं हमें और आपको मिलनी थी जो किसी वजह से नहीं मिल पाई तो वह बाबा साहब द्वारा बनाये गए संविधान की ताकत को दर्शाने के लिए आज हम इस पीडीए पंचायत का आयोजन कर रहे है”मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरशद खा ने कहा की “आज रोज़गार के लिए युवा दर-दर भटक रहा है सरकारी संस्थाओ को निजी हाथो मे देकर वह आपका आरक्षण को खत्म करने का काम कर रहे है राज्य की भाजपा सरकार ने जो बजट किया है, वह आम जनता को राहत देने के बजाय उनकी मुसीबत को ही बढ़ाने वाला था । इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है जो चर्चा के लायक हो।विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा किसानो नौजवानों, महिलाएँ,छात्र एवं युवा हर वर्ग दुखी है वही आवारा पशुओ से परेशान है,नौजवान व छात्र बेरोजगारी से परेशान है वही आये दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसे घटनाए बढ़ती जा रही है देश और प्रदेश में अराजकता का मौहाल है।सपा नेता कल्याण सिंह सरोज एव ओम शर्मा ने कहा “आज हम सब मिलकर यह संकल्प लेते है कि आने वाले 2027 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक होकर मजबूती के साथ भारतीय जानता पार्टी को सत्ता से हटा कर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर विकास पुरूष अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाएगे।कार्यक्रम को महिला सभा की विधानसभा अध्यक्ष मीता सिंह, सहित कई स्थानीय नेताओं ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन विधान सभा क्षेत्र उपाध्यक्ष सतीश वर्मा ने किया इस मौके पर प्रमुख रूप से राजेश कुशवाहा,शिवम यादव,छ्वीनाथ वर्मा, आशीष कुशवाहा,राजेश कुशवह,रमेश पासवान,आशीष कुशवाहा,राजू वर्मा,मुकेश शर्मा,राजेंद्र मौर्या आदि बड़ी संख्या मे सपाई उपस्थित रहे।