Uncategorized
शारदापार सुतिया नाले में शव मिलने से सनसनी, पुलिस शिनाख्त में जुटी

शारदापार सुतिया नाले में शव मिलने से सनसनी, पुलिस शिनाख्त में जुटी
पूरनपुर/पीलीभीत। शनिवार शाम हजारा थाना क्षेत्र के सुतिया नाले में शव देखे जाने से सनसनी मच गई थी। जानकारी लगने के बाद सैकड़ो लोग पहुंच गए थे। काफी प्रयास के बावजूद देर शाम तक शव नहीं निकाला जा सका था। रविवार सुबह हजारा पुलिस ने शव बाहर निकाला। काफी प्रयास के बावजूद मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है। पहचान के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है।