दहेज के खातिर पूरनपुर और कलीनगर की बेटियों को किया प्रताड़ित, केस दर्ज

दहेज के खातिर पूरनपुर और कलीनगर की बेटियों को किया प्रताड़ित, केस दर्ज
अमरिया/पीलीभीत। और अमरिया और सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर पूरनपुर और कलीनगर बेटियों के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया था। परिवार के लोगों ने कुछ समय पहले समझौता कराने के बाद दोबारा ससुराल भेज दिया था। ससुराल जनों ने दोबारा पीट कर दोबारा घर से निकाल दिया था। पुलिस ने दोनो मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पहली घटना में पूरनपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला ढका निवासी शिफा पत्नी फहेम ने अमरिया पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी शादी कुछ समय पूर्व थाना अमरिया के मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी फहेम पुत्र सरफुद्दीन से हुई थी। उसके पिता ने हैसियत के मुताबिक काफी दान दहेज दिया लेकिन ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं हुए। आरोप है पति फहेम, ससुर सरफुद्दीन, सास मुशर्रफ, जेठ नदीम व उसकी पत्नी सबाना देवर निजामुद्दीन ने दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करने लगे। कुछ समय पहले ससुरालयों की प्रस्ताड़ना से परेशान होकर विवाहिता ने उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार के लोगों ने समझौता कराने के बाद दोबारा ससुराल भेज दिया। कुछ दिन तक सब ठीक रहा उसके बाद सभी ने मारना पीटना शुरू कर दिया। और 9 जुलाई को सुबह 9 बजे मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घर से निकाल दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दूसरे मामले में कलीनगर वार्ड एक निवासी रामगोपाल ने अपनी पुत्री मीरा देवी का विवाह सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव चतीपुर निवासी रामगोपाल के साथ 5 साल पहले किया था। शादी में मायके पक्ष ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दे दिया गया। इसके बावजूद ससुराल के पक्ष के लोग खुश नहीं थे। 26 मई 2025 को पिता अपनी बेटी की बिदा कराने गए। तभी ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी। 28 मई को मामले की शिकायत एसपी से की गई थी। घर पहुंचने पर रात 8 बजे विवाहिता का पति के अलावा ससुर अहबरन लाल, सास गुड्डी देवी, जेठ शेर बहादुर, ननद आरती, जेठानी रीना देवी व दो अज्ञात लोग एक एक गाड़ी से घर में घुस आए। इसके बाद विवाहिता से बच्चा छीनने का प्रयास किया। इसके बाद मारपीट कर उसे गाड़ी में डालने लगे। मौके पर पिता रामकिशन, भाई रामनाथ व मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। तभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।