एक पेड़ माँ के नाम: हैप्पी ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल में किया पौधारोपण

एक पेड़ माँ के नाम: हैप्पी ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल में किया पौधरोपण
बिलसंडा/पीलीभीत। शनिवार को नगर के हेमपुर स्थित हैप्पी ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान स्कूल में पहुंचे।विधायक विवेक वर्मा ने बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा के विषय में जानकारी दी। साथ ही पेड़ लगा कर पृथ्वी की रक्षा करने के लिये प्रेरित किया। इसके अलावा बच्चों को पर्यावरण से संबंधित विषयों पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ कराई गई।जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। सभी विद्यार्थी एक-एक वृक्ष लाये व विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक विक्रम जायसवाल,प्रिया जायसवाल, सौरभ शुक्ला,प्रधानाचार्य कुलबीर सिंह,रामदास पाठक,सुमित जायसवाल,जसपाल गिल व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।